[ad_1]
बैतूल जिले के आमला कस्बे के मेन मार्केट में शनिवार देर शाम बिजली के खंभे में अचानक आग लग गई। घटना बेसिक स्कूल और पीर मंजिल के सामने हुई, जहां खंभे से धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं।
.
खंभे पर लगा हैलटॉप बॉक्स पूरी तरह जल गया। उस स्थान के नीचे कई दुकानें संचालित हैं, जिससे व्यापारियों में दहशत फैल गई।
एक खंभे से दूसरे खंभे में भी लगी आग
घटना के कुछ ही देर बाद जनपद चौक स्थित पुराने कोर्ट बिल्डिंग के पास एक अन्य खंभे में भी इसी तरह आग लग गई। चिंगारियां फुलझड़ी की तरह उछल रही थीं, जिससे आस-पास मौजूद लोग जान बचाकर भागे। व्यापारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।
देर से बंद हुई बिजली, बॉक्स और केबल जल गए
घटना के काफी देर बाद बिजली आपूर्ति बंद की गई, लेकिन तब तक मेन लाइन की केबल और कई कनेक्शन लाइनें जल चुकी थीं। व्यापारियों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा समय पर खंभों की सफाई और मेंटेनेंस न करने की वजह से यह हालत बनी है। मकड़ी के जाले लगे रहते है।
घटना के बाद आमला बिजली विभाग के सहायक यंत्री से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

[ad_2]
Source link



