Home मध्यप्रदेश Divisional cricket tournament of chemists for the first time in Bhopal |...

Divisional cricket tournament of chemists for the first time in Bhopal | भोपाल में पहली बार केमिस्टो का संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट: ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड पर लगे चौके-छक्के; सभी मुकाबले रात में होंगे – Bhopal News

15
0

[ad_1]

शनिवार की शाम को टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर मौजूद एसोसिएशन के पदाधिकारी।

भोपाल में पहली बार केमिस्टों का संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट शनिवार शाम से शुरू हुआ। ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड में केमिस्टों ने चौके-छक्के लगाए। चार दिन यानी, 8 अप्रैल तक खेले जाने वाले सभी मुकाबले रात में ही होंगे।

.

केमिस्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट (सीपीएल) टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार शाम को किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन चार मुकाबले होंगे, जो 10-10 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 12 टीमों को ग्रुप ए, बी, सी और डी में विभाजित किया गया है। सेमीफाइनल मुकाबले 8 अप्रैल की शाम को खेले जाएंगे। इनमें पहला सेमीफाइनल मुकाबला शाम 5.30 बजे तो दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद रात 9 बजे से फाइनल मुकाबला होगा। विजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा।

आज पांच मुकाबले होंगे चार दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का उद‍्घाटन लीग मैच ग्रुप ए के फार्मा टाइगर्स विरुद्ध आरडीएमससी रायसेन के बीच शाम 6 बजे से हुआ। इसी दिन ग्रुप बी का मुकाबला सीहोर केमिस्ट चैंपियंस विरुद्ध फार्मा वॉरियर्स, ग्रुप ए का मुकाबला आरडीएमसीसी रायसेन विरुद्ध सर्जिकल कमांडर्स और सीहोर केमिस्ट चैंपियंस विरुद्ध शिव सांई ग्रुप के बीच होगा।

कल खेले जाने वाले लीग मैच रविवार शाम 6 बजे से ग्रुप डी का लीग मैच जैनेरिक सुपर किंग विरुद्ध लाइफ सेवर्स इलेवन के बीच खेला जाएगा। इसके बाद ग्रुप ए में फार्मा टाइगर्स विरुद्ध सर्जिकल कमांडर्स के बीच शाम 7.30 बजे से मैच होगा। वहीं, रात 9 बजे से ग्रुप बी में शिव साई ग्रुप विरुद्ध फार्मा वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद आखिर में रात 10.30 बजे से ग्रुप सी के अंतर्गत सीएम सुपर किंग और भोपाल केमिस्ट चैंपियन के बीच मैच खेला जाएगा।

7 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले सोमवार को पहला मुकाबला ग्रुप डी के तहत शाम 6 बजे से लाइफ सेवर्स इलेवन औार क्रिकेट सुपर स्टार में होगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे से ग्रुप सी के तहत आने वाली टीमों फार्मा हाउस केमिस्ट सुपर किंग और सीएम सुपर किंग के बीच मुकाबला होगा। वहीं रात 9 बजे से ग्रुप डी में जैनेरिक सुपर किंग्स और रात 10.30 बजे से ग्रुप सी की टीमें भोपाल केमिस्ट चैंपियन और फार्मा हाउस केमिस्ट सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here