Home मध्यप्रदेश 100 beds will be increased in Madhavnagar hospital | माधवनगर अस्पताल में...

100 beds will be increased in Madhavnagar hospital | माधवनगर अस्पताल में बढ़ेंगे 100 बेड: जीवजीगंज, छत्रीचौक और भेरूगढ़ में नए भवनों का होगा निर्माण – Ujjain News

14
0

[ad_1]

शहर में जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया है, यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। वहीं माधवनगर सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में विकास कार्य के लिए प्रस्ताव पास हो गए हैं। इसके चलते शहरवासियों के लिए 146 बेड की व्यवस्था बढ़ाई जाएग

.

प्रस्ताव के अनुसार माधवनगर अस्पताल में रिक्त पड़ी भूमि पर भवन निर्माण होगा। वहीं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के भवन काफी पुराने होने के साथ जर्जर अवस्था में है। इन्हें ध्वस्त कर नए भवनों का निर्माण किया जाएगा। सभी निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव पास हो गए हैं व इन्हें एसएफसी से स्वीकृत मिल चुकी है और प्रशासनिक स्वीकृति मिलना बाकी है। सभी निमार्ण कार्य वित्तीय वर्ष 2025-2026 में शुरू होंगे। कार्य सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के चलते किए जा रहे हैं।

माधवनगर में 5 मंजिला तो वहीं जीवाजीगंज में 4 मंजिला भवन बनेगा

माधवनगर अस्पताल में 5 मंजिला बिल्डिंग बनेगी, जिसका बजट 24 करोड़ है। भेरूगढ़ में 6 बेड अस्पताल का निर्माण 1 करोड़ 75 लाख में किया जाना प्रस्तावित है। छत्रीचौक में 10 बेड के भवन का बजट 3 करोड़ है। वहीं जीवाजीगंज का 4 मंजिल भवन 24 करोड़ में बनकर तैयार किया जाना है। अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी रहेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here