Home देश/विदेश बंगाल में पुलिस के साए में निकली राम नवमी की शोभा यात्रा,...

बंगाल में पुलिस के साए में निकली राम नवमी की शोभा यात्रा, लहराई गईं तलवारें

33
0

[ad_1]

रामनवमी के अवसर पर रामनवमी से एक दिन पहले हावड़ा के संकराईल इलाके में स्वामी विवेकानंद सेवा संघ, हिंदू युवा समाज सांकराईल की ओर से विराट भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इसी के क्रम में आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गई सांकराईल के रायगंज रथतला गंगा किनारे से. इस शोभायात्रा में काफी लोग शामिल हुए हैं. जय श्री राम के उद्घोष से पूरा इलाका उद्घोषित हो रहा है इसके साथ ही साथ पूरे इलाके में आप जिधर भी देखें भगवा ही भगवा दिखाई दे रहा है. इस दौरान राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पुलिस के अधिकारी शोभायात्रा के साथ चलते दिखे. वहीं इस सोभा यात्रा में कुछ लोग अपने हाथों में अस्त्र लेकर शामिल हुए. राम शोभायात्रा में तलवार लहराये गए हैं, जबकि इसकी अनुमति नहीं है.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here