[ad_1]
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने लोकसभा के शून्य काल में पुराने बस स्टैंड से ढेकहा तिराहे तक फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण का मुद्दा उठाया। इस प्रस्तावित फ्लाईओवर की घोषणा पहले ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बोदाबाग ओवरब्रिज के लोकार्पण के दौरान कर चुके हैं।
.
सदन में मिश्रा ने कहा-
प्रस्तावित मार्ग पर हजारों वाहनों की दैनिक आवाजाही से, विशेषकर सुबह-शाम गंभीर जाम की स्थिति बनती है। यह क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, लेकिन जाम की समस्या से लोगों का समय और ईंधन दोनों बर्बाद होते हैं।

बता दें कि, स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को लेकर सांसद ने केंद्र सरकार से परियोजना की शीघ्र स्वीकृति और बजट आवंटन का आग्रह किया। उनका कहना है कि यह फ्लाईओवर न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले यात्रियों के लिए भी राहतकारी साबित होगा।
[ad_2]
Source link

