Home मध्यप्रदेश Thieves broke into the post office in Narmadapuram | नर्मदापुरम के पोस्ट...

Thieves broke into the post office in Narmadapuram | नर्मदापुरम के पोस्ट ऑफिस में चोरी: मॉनिटर-प्रिंटर गायब, लॉकर तोड़ने की कोशिश; टीआई बोले- सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध दिखे – narmadapuram (hoshangabad) News

16
0

[ad_1]

डॉग स्क्वॉड से घटनास्थल पर जांच की गई।

नर्मदापुरम में कोठी बाजार के पोस्ट ऑफिस में बुधवार-गुरुवार की रात हुई मॉनिटर, एक प्रिंटर चोरी हो गया। लॉकर भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर सफल नहीं हो पाए। गुरुवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली मुआयना के बाद डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक अधिकारी को भ

.

इस घटना में चौकीदार की लापरवाही सामने आने की बात कही जा रही है। बताया गया कि उसने पोस्टऑफिस के गेट में ताला नहीं लगाया था।

हालांकि पुलिस ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस खोजबीन कर रही है।

चोरी की जानकारी लगने के बाद डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक अधिकारियों को बुलाया गया।

चोरी की जानकारी लगने के बाद डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक अधिकारियों को बुलाया गया।

कमरे का ताला और लॉकर का एंगल टूटा कोतवाली थाना टीआई सौरभ पांडे ने बताया

QuoteImage

मेन गेट में ताला नहीं होने से चोर गेट खोलकर अंदर पहुंचे। फिर कुछ अलमारी का सामान बिखरा दिया। लॉकर जिस कमरे में रखा था, उसमें लगा ताला तोड़ा गया। उसके बाद लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। इस वजह से लॉकर में लगा एंगल टूटा मिला है।

QuoteImage

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here