[ad_1]
बड़गांव स्कूल में कमांडेंट राय ने बच्चों को दिखाई सफलता की राह
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान शुरू हुआ है। बड़वानी कलेक्टर गुंचा सनोबर के आदेश पर जिला अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं।
.
बड़गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शरद चंद्र राय ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने एकलव्य और गुरु द्रोणाचार्य की कहानी के माध्यम से अभ्यास के महत्व को समझाया।
कमांडेंट राय ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की। छात्रा नम्रता ने भारतीय सेना में जाने की इच्छा बताई। कुछ बच्चों ने डॉक्टर बनने की, तो कुछ ने शिक्षक, अधिकारी और पुलिस बनने की इच्छा जताई। राय ने अर्जुन के लक्ष्य भेदन का उदाहरण देकर एकाग्रता का महत्व समझाया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब बड़वानी सिटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा और सरपंच मालू डावर ने मध्यान्ह भोजन में बच्चों को केले बांटे। शिक्षिकाएं दुर्गा चौहान, रजनी पारगिर, रेखा बामनिया और जागृति परिहार ने तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया। प्रधान पाठक अनिल जोशी, अशफाक शेख, मनोज केशरी, रामकिशन पंवार और भीम सिंह चौहान ने अतिथियों का अभिनंदन किया।





[ad_2]
Source link

