[ad_1]
दमोह में नगर पालिका सीएमओ के मुंह पर कालिख पोतने की घटना के विरोध में गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) ने एकजुट होकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
.
जानकारी के अनुसार, दमोह में सार्वजनिक स्थलों से भगवा झंडे हटाने के मौखिक आदेश देने के आरोप में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका सीएमओ प्रदीप शर्मा के मुंह पर कालिख पोत दी थी। इस घटना को लेकर प्रदेश भर के प्रशासनिक अधिकारियों में रोष है।
नगर निगम आयुक्त सी.पी. राय ने कहा, “प्रदेश में इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष रूप से अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपना कार्य करने से रोका जा रहा है।

दमोह सीएमओ ने घंटाघर से धार्मिक ध्वज हटवाए थे, जिससे नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने उनके चेहरे पर कालिख पोत दी।
कलेक्टर-एसपी ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं दमोह कलेक्टर और एसपी ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। छिंदवाड़ा के सीएमओ ने अपर कलेक्टर बोपचे को सौंपे ज्ञापन में कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें..
झंडा हटाने पर सीएमओ के मुंह पर कालिख पोती:दमोह में भाजपा-हिंदू संगठन के लोगों का चक्काजाम, बोले- हिंदू विरोधियों के साथ यही होगा
[ad_2]
Source link

