Home मध्यप्रदेश A serpent entered the agricultural produce market in Sagar | सागर में...

A serpent entered the agricultural produce market in Sagar | सागर में कृषि उपज मंडी में घुसी नागिन: गोदाम में बोरियों के बीच छिपी बैठी थी, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू – Sagar News

14
0

[ad_1]

रेस्क्यू में पकड़ाई कोबरा प्रजाति की नागिन।

सागर की नई गल्ला मंडी में गुरुवार सुबह कोबरा प्रजाति की नागिन घुस गई, नागिन बोरियों के पीछे छिपी बैठी थी। हम्मालों ने देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। सूचना पर स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। कुछ देर क

.

दरअसल, कृषि उपज मंडी में मोनू सिंघई की गोदाम में नागिन घुस गई। वह गेहूं की बोरियों के पीछे बैठी थी। हम्माल बोरियों को ट्रक में लोड करने का काम कर रहे थे। तभी उन्होंने सांप देखा तो वह दौड़कर बाहर आ गए। स्नेक कैचर सूचना मिलते ही मंडी पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू कर नागिन को पकड़ लिया।

स्नैक कैचर ने रेस्क्यू कर नागिन को पकड़ा।

स्नैक कैचर ने रेस्क्यू कर नागिन को पकड़ा।

स्नेक कैचर बबलू पवार ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति की नागिन है, जो करीब दो फीट लंबी है। यह बेहद जहरीली होती है। गर्मी और उमस के कारण वह बिल से बाहर आई होगी। नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here