Home मध्यप्रदेश New executive committee of Narmada regional Jat society formed, Satyanarayana became president...

New executive committee of Narmada regional Jat society formed, Satyanarayana became president | सत्यनारायण सिरोही बने नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज अध्यक्ष: हरदा में 30 अप्रैल को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन – Harda News

37
0

[ad_1]

नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज विकास समिति ने नए पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

हरदा में नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज विकास समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सत्यनारायण सिरोही भुन्नास को अध्यक्ष और जगदीश जाजड़ा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक का आयोजन जाट छात्रावास में किया गया। बैठक में 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्

.

कार्यकारिणी में हुई अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां

समिति ने सत्यनारायण सिरोही भुन्नास को अध्यक्ष नियुक्त किया। उपाध्यक्ष पद पर जगदीश जाजड़ा, श्याम बेड़ा, नंदराम भारी, गोवर्धन रांडू, ओम घटियाला, भागीरथ डूडी, तुलसीराम कस्वा, देवी लाल पूनिया, गणेश सिरोही, देवीसिंह गोल्या और सुनील सेवर को चुना गया। रामनिवास घासल को सचिव और बलराम जाखड़ को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके साथ ही सह सचिव के रूप में सुदीप बेड़ा, रामनिवास बास्ट और मुकेश सिरोही को चुना गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी अंकित चोयल और लोकेश धौलिया को दी गई।

30 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन

विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने बताया कि इस आयोजन में हरदा एवं खातेगांव के युवक-युवती शामिल होंगे, सम्मेलन में लगभग 100 से अधिक जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे।

तहसील अध्यक्ष नियुक्त

वहीं समिति ने इस मौके पर तहसील अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है। अमित चार को हरदा, राजेश सागवा को टिमरनी, सुनील गोल्या को हंडिया और राहुल करवाड़ा को खिरकिया का तहसील अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here