Home मध्यप्रदेश Chhatarpur: A Farmer Going To Sp Office To Complain About Crop Theft...

Chhatarpur: A Farmer Going To Sp Office To Complain About Crop Theft Died On The Way, Son Brought Dead Body – Chhatarpur News

37
0

[ad_1]

छतरपुर जिले में किसान के खेत/खलिहान से दबंगों द्वारा किसान की फसल उठा ले जाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने जा रहे किसान की रास्ते में मौत हो गई। किसाने के बेटे का आरोप है कि सदमे से पिता की मौत हुई है। पिता का शव लेकर SP ऑफिस पहुंचे किसान पुत्रों का आरोप है कि फसल जाने के चलते उनके पिता की सदमे में थे और पुलिस भी मदद नहीं कर रह थी। 

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के बड़ामलहरा अनुविभाग के बमनोरा थाना क्षेत्र के भरोतखेरा गांव का है, जहां के एक किसान ने 25 मार्च को थाने में शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने बगल के खेत वाले पर रात में अपनी गेहूं की फसल उठा ले जाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें- हनुमान जी की गदा से की पिता की हत्या, चचेरे भाई को भी किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस

SP बोले मामला कुछ और ही है

SP अगम जैन का कहना है कि किसान हमारे यहां आए थे। जहां उन्होंने हमें 25 मार्च का थाने का शिकायती आवेदन बताया। उनका आरोप है कि कुछ लोग खेत से उनकी गेहूं फसल उठा ले गए थे, उन्होंने इसकी रिपोर्ट बमनोरा थाने में की थी, जिसकी आज वे SP ऑफिस शिकायत करने अपने पिता के मृत शरीर (जो कि गाड़ी में रखे हुए थे) को लेकर आए। उन्होंने मौखिक शिकायत की है। आवेदन बतौर वह पुराना आवेदन लिए थे। मैंने उन्हें शव को घर ले जाने और अंतिम संस्कार के लिए बोला और मामले की जांच की बात कही। बमनोरा थाना प्रभारी को मौके पर गांव में भेजा है। जहां प्रथमदृष्टया जांच में पाया कि उक्त किसान वृद्ध और बीमार था वह अधिक मात्रा में गांजा पीता था। उसे टीबी की बीमारी थी और उसके बेटे उसे नौगांव टीबी अस्पताल लेकर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। वे मृतक को SP ऑफिस ले आए। हालांकि अभी मामले में जांच चल रही है। जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या था और घटना क्या हुई।

ये भी पढ़ें- महाराजपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, छह घायल; चबूतरे को लेकर हुआ था विवाद

यह था थाने के शिकायती आवेदन में

25 मार्च को थाने में प्रार्थी रूपसिंह तनय लच्छी यादव निवासी ग्राम भरोतखेरा थाना- बमनोरा जिला छतरपुर ने आवेदन दिया था कि उसने अपने खेत में गेहूं फसल बोई थी, वहीं खेत के दूसरे हिस्से में बहादुर पुर निवासी नत्थू यादव अपनी फसल बोए था। लेकिन 25 मार्च को नत्थू यादव उसके साथी और लड़के अपने ट्रैक्टर से मेरी फसल उठा ली और रात में ही थ्रेशर करा ली और अनाज अपने घर पर रख लिया। जब मैंने उससे कहा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो रामला और उसका बड़ा भाई बोला कि जाओ हम तुम्हें कुछ नहीं देंगे, चाहे अन्य जगह 50 हजार रुपये खर्च कर देंगे। जब मेरी पत्नी और भाई की पत्नी बात करने गए तो इन लोगों ने उनसे गाली-गलौच कर छेड़-छाड़ की उनके साथ जो बच्चे थे वह चिल्लाए तो वह भाग खड़े हुए।

 

फसल चोरी की शिकायत करने SP ऑफिस जा रहे किसान की रास्ते में मौत।

 SP ऑफिस 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here