Home मध्यप्रदेश Book fair in Rewa on 4th and 5th April | रीवा में...

Book fair in Rewa on 4th and 5th April | रीवा में 4-5 अप्रैल को पुस्तक मेला: सभी स्कूलों की किताबें और ड्रेस रियायती दरों पर मिलेंगी, तैयारियों में जुटा प्रशासन – Rewa News

39
0

[ad_1]

आज बैठक में मेले के तैयारियों की समीक्षा की गई।

नया शिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। जिले में संचालित सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को निर्धारित दर पर किताबें और ड्रेस दिलाने के लिए पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।

.

इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि पुस्तक मेला चार और पांच अप्रैल को मानस भवन में आयोजित होगा। इसमें जिले के सभी पुस्तक, स्टेशनरी और गणवेश विक्रेता शामिल होंगे। सभी दुकानदारों को पंजीयन कराने के बाद दुकान लगाने की सुविधा दी जाएगी। पंजीकृत दुकानों से निर्धारित दर पर विद्यार्थियों को किताबें और अन्य स्टेशनरी मिलेगी।

इन दुकानों से निर्धारित दरों पर ही गणवेश भी मिलेंगे। पुस्तक मेले में सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की किताबें और गणवेश उपलब्ध रहेंगी। अभिभावक पुस्तक मेले के माध्यम से रियायती दर पर गणवेश और किताबें खरीद सकते हैं।

कलेक्टर ने मेले के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मेला स्थल पर उचित स्टॉल लगाकर वेंडर्स की व्यवस्था करें। पुस्तक और ड्रेस बेचने वाले सभी दुकानदारों को मेले में शामिल करें। प्रत्येक दुकानदार का पंजीयन करके उसे स्टाल संख्या आवंटित करें। मेले में खरीददारों और वेंडर्स के लिए व्यवस्था बनाए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेला स्थल का जायजा लेकर सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराएं।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि विद्यार्थियों को रियायती दर पर किताबें और स्कूल ड्रेस मिल सके इसलिए रीवा में मानस भवन में दो दिवसीय पुस्तक मेला लगाया जा रहा है। पुस्तक मेला चार और पांच अप्रैल को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा। आज (बुधवार) आयोजित बैठक में मेले के तैयारियों की समीक्षा की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here