Home मध्यप्रदेश Big news for mental patients | मानसिक रोगियों के लिए बड़ी खबर:...

Big news for mental patients | मानसिक रोगियों के लिए बड़ी खबर: जबलपुर में मेंटल हेल्थ रिव्यू बोर्ड जल्द होगा शुरू, सिर्फ अध्यक्ष की नियुक्ति बाकी – Jabalpur News

38
0

[ad_1]

जबलपुर में मानसिक रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। मेंटल हेल्थ रिव्यू बोर्ड की स्थापना का काम अंतिम चरण में है। यह बोर्ड मानसिक रोगियों को न्याय और बेहतर इलाज दिलाने में मदद करेगा।

.

बोर्ड के गठन की मंजूरी करीब दो साल पहले मिल चुकी थी। इसमें चार सदस्य होंगे- एक सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट जज या उनके द्वारा नामित व्यक्ति, एक मानसिक रोग विशेषज्ञ, सीएमएचओ और जिला चिकित्सा अधिकारी।

यह बोर्ड संभाग स्तर पर काम करेगा। इससे पूरे संभाग के मानसिक रोगी अपनी समस्याओं का समाधान करा सकेंगे। बोर्ड का गठन सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर 2017 में लागू हुए मानसिक देखभाल अधिनियम के तहत किया जा रहा है।

जुलाई 2023 में बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। भोपाल से आई टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। बोर्ड के लिए जिला अस्पताल में जगह का चयन भी हो चुका है।

सीएमएचओ ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश या वर्तमान जिला न्यायाधीश द्वारा नामित सदस्य की नियुक्ति होनी है। इसके लिए सिविल कोर्ट को पत्र भेजा गया है। न्यायविद के नाम की घोषणा होते ही बोर्ड काम करना शुरू कर देगा।

मानसिक रोगियों के प्रमाण पत्र बनने में आ रही समस्याओं के साथ ही उनको शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, न हीं इस से संबंधित मामलों का बोर्ड के द्वारा निराकरण किया जायेगा। सी एम एच ओ ने बताया की बोर्ड के अध्यक्ष माह में एक या दो बार जिला चिकित्सालय में बनाये जाने वाले कार्यालय में बैठ कर मामलों की सुनवाई कर मानसिक दिव्यांगों की समस्याओं को निराकृत करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here