राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में हबीबिया तिराहे के पास बुधवार दोपहर बाद एक दर्दनाक हादसे में चार माह की मासूम बच्ची की जान चली गई है। प्रस्टिज कॉलेज की बस ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला के हाथ से चार माह की मासूम बच्ची सड़क पर गिर गई, जिसे बर ने कुचल दिया। बस के कुचलने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है।
बजरिया पुलिस के अनुसार दखत सिंह सतलापुर मंडीदीप में रहते हैं और वहीं एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। बुधवार सुबह किसी बात पर उनका पत्नी गीता से विवाद हो गया। विवाद के बाद गीता चार माह की मासूम बच्ची के साथ घर से निकल गई और ट्रेन से भोपाल स्टेशन आ गई। यहां कुछ घंटे आसपास घूमने के बाद उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह अचानक ही हबीबिया तिराहे की तरफ चल दी। कुछ देर बाद वह तिराहे पर असहाय खड़ी थी, उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह किधर जाए। इसी बीच वहां प्रेस्टिज कॉलेज की बस आ गई। महिला हड़बड़ाई और बस की चपेट में आ गई। बस की टक्कर लगने से महिला के हाथ से चार माह की मासूम बच्ची दीक्षा सिंह सड़क पर गिर गई। मां के हाथ से गिरी मासूम बच्ची को बस ने कुचल दिया। बस के पहिये के नीचे आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
बजरिया थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि महिला गीता आज सुबह की मंडीदीप से भोपाल आई थी। वह दोपहर तक भोपाल रेलवे स्टेशन के पास ही थी। इसके बाद वह कहीं जाने के लिए निकली थी। पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस हर एेंगल पर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह भी बिंदु जांच में शामिल किया गया है कि कहीं साजिश के तहत मासूम को बस के नीचे फेंकने के लिए हादसे को तो अंजाम नहीं दिया गया है। इसके लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि पति से विवाद के बाद कहीं कोई साजिश तो नहीं। पुलिय यह भी जां कर रही है कि आखिर महिला जब बस से बचने के लिए पीछे हटी तो उसका हाथ कैसे बस की चपेट में आया कि मासूम उसके हाथ से छूटकर सीधे बस के पहियो के नीचे आ गया।