Home मध्यप्रदेश A woman was selling beef in Rewa, people caught her | रीवा...

A woman was selling beef in Rewa, people caught her | रीवा में गोमांस बेचते पकड़ाई महिला: बोली- गलती से हिंदुओं के मोहल्ले में पहुंची, FIR दर्ज – Rewa News

34
0

[ad_1]

रीवा जिले के बिछिया मोहल्ले में गोमांस की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। आरोपी महिला गलती से समुदाय विशेष की बस्ती की बजाय हिंदू घरों में गोमांस बेचने पहुंच गई, तब स्थानीय निवासियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

.

घटना बुधवार शाम की है। स्थानीय लोगों ने उसकी गतिविधियों को संदिग्ध पाते हुए पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर बिछिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसकी एक साथी महिला ने उसे पहले ही हिंदू घरों में न जाने की हिदायत दी थी, लेकिन वह रास्ता भटककर वहां पहुंच गई।

स्थानीय लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले किया।

स्थानीय लोगों ने महिला को पुलिस के हवाले किया।

300-400 रुपए किलो बेच रही थी

स्थानीय निवासियों और हिंदू संगठनों ने पुलिस को बुलाया और मौके पर गोमांस से भरे झोले को जब्त कर लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि महिला रीवा में किराए के मकान में रहती है और अवैध रूप से गोमांस बेचने का काम करती है। यह मांस उसे भाई ने भेजे थे। स्थानीय लोगों के द्वारा बनाए गए वीडियो में महिला ने बताया कि वो 300 और 400 रुपए में गोमांस बेच रही थीं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच के आदेश

पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम और बीएनएस-325 के तहत मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि जब्त किए गए मांस के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here