Home मध्यप्रदेश A gift of relief from traffic jam in the new financial year...

A gift of relief from traffic jam in the new financial year | MP के 4303 करोड़ के चार रोड प्रोजेक्ट्स को मंजूरी: संदलपुर-नसरुल्लागंज बाईपास भी लिस्ट में, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने X पर दी जानकारी – Bhopal News

14
0

[ad_1]

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने भोपाल जिले में संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास और भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर सहित प्रदेश में कुल चार प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत की गई 4303 करोड़ रुपए की न

.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के लिए मंजूर चार प्रोजेक्ट की जानकारी दी है। इसमें मुरैना-ग्वालियर, सागर, भोपाल-सीहोर और विदिशा-सागर रोड पर बायपास बनाने के प्रोजेक्ट शामिल हैं। यहां कुल 102 किमी सड़कों का निर्माण होगा, जिस पर 4302.93 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

भोपाल के संदलपुर नसरुल्लागंज बायपास के लिए 1535.66 करोड़

भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक 1535.66 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-146 बी के 43.200 किमी लंबाई के सेक्शन को 4-लेन बनाने के लिए साथ स्वीकृति दी गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके बनने से अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पार्ट को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग के ट्रैफिक और माल ढुलाई की स्थिति में सुधार होगा। जिससे सुरक्षित आवाजाही और यात्रा के समय में कमी आएगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के लिए मंजूर चार प्रोजेक्ट की जानकारी दी है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमपी के लिए मंजूर चार प्रोजेक्ट की जानकारी दी है।

भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर की सड़कें बनेंगी

एक अन्य ट्वीट में गडकरी ने कहा है कि इसी तरह प्रदेश के विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। यह परियोजना राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बाईपास करेगी और निर्बाध और तेज कनेक्टिविटी बनाएगी। यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

4-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास बदलेगा सागर शहर की तस्वीर

सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन बाईपास बनेगा। 688.31 करोड़ रुपए की लागत से सागर पश्चिमी बाईपास (लंबाई: 20.193 किमी) का निर्माण होगा। मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-146 शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है। जिसके कारण अक्सर ट्रैफिक जाम होता है।

केंद्रीय मंत्री ने X पर पोस्ट के जरिए सागर जिले में लहदरा गांव जंक्शन को मंजूरी की जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री ने X पर पोस्ट के जरिए सागर जिले में लहदरा गांव जंक्शन को मंजूरी की जानकारी दी।

मुरैना और ग्वालियर के लिए एक्सेस कंट्रोल्ड 4 लेन बायपास

ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 1347.6 करोड़ रुपए की लागत के 28.516 किमी लंबे एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी। यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग-44, 46 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसके विकास से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की स्थिति में सुधार होगा। जिससे यात्रा समय में कमी आएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here