[ad_1]
Who is Physics Wallah Founder: जब से यह खबर सामने आई है कि दृष्टि IAS कोचिंग सेंटर चलाने वाले विकास दिव्यकीर्ति अब अपना एजुकेशन बिजनेस बेचने के मूड में हैं, तब से फिजिक्स वाला के मालिक को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है. क्योंकि, यही वह शख्स है जो विकास दिव्यकीर्ति से उनका कोचिंग कारोबार खरीदने को तैयार है. अगर दोनों कंपनियों की बातचीत सफल रही तो कोचिंग कारोबार का यह सौदा 2,500 करोड़ रुपये में पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही यह एजुटेक की दुनिया का सबसे बड़ा सौदा होगा. 2500 करोड़ में दृष्टि आईएएस कोचिंग कारोबार खरीदने वाले अलख पांडे, देश के करोड़ों छात्रों के बीच फिजिक्स वाला के नाम से मशहूर हैं. आइये आपको बताते हैं इस युवा एजुकेशन उद्यमी की कहानी
कभी आईआईटी की परीक्षा में फेल हुए अलख पांडे आज इस एग्जाम की तैयारी करने वाले लाखों बच्चों को कोचिंग दे रहे हैं. कभी ट्यूशन पढ़ाकर 5000 रुपये महीना कमाने वाले अलख पांडे ने अपनी मेहनत से ऐसा कारोबार खड़ा किया कि आज कई टीचर्स को लाखों रुपये सैलरी बांटते हैं.
अलख पांड बोले तो फिजिक्स वाला
मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले अलख पांडे, देशभर में फिजिक्स वाला के नाम से जाने जाते हैं. दरअसल, ये उनकी एडटेक फर्म का नाम है, जो आईआईटी और सिविल सर्विस जैसे एग्जाम की कोचिंग देती है. फिजिक्स वाला, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कोचिंग देती है.
यूट्यूब चैनल से कोचिंग कारोबार तक
अलख पांडे ने साल 2016 में यूट्यूब चैनल से अपने कोचिंग कारोबार की शुरुआत की थी और साल 2020 में फिजिक्स वाला फर्म की स्थापना की. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अलख पांडे ने क्लास 8वीं से ट्यूशन लेना शुरू कर दिया. अलख पांडे के माता-पिता ने बेटा-बेटी दोनों को पढ़ाने के लिए अपना घर बेच दिया था. पढ़ने में होशियार रहे अलख पांडे ने मां-बाप को निराश नहीं किया. 10वीं क्लास में उन्होंने 91 फीसदी अंक हासिल किए, जबकि12वीं में उनका रिजल्ट 93.5 फीसदी रहा.
लेकिन, असल चुनौती अलख पांडे के लिए आईआईटी में दाखिला लेने की रही, जिसमें उन्हें निराशा हाथ लगी. एग्जाम क्रैक नहीं करपाने के बाद उन्होंने कानपुर के एक कॉलेज में दाखिला लिया. लेकिन, उन्होंने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया.
कॉलेज से ड्रॉप आउट अलख पांडे ने 2017 में एक छोटे-से कमरे से एजुकेशनल यूट्यूब वीडियो बनाने की शुरुआत की. कोरोना काल के दौरान उनके वीडियो इतने लोकप्रिय हुए कि उन्होंने एक एड-टेक कंपनी शुरू की जिसमें अब 500 से ज्यादा टीचर्स और टेक्निकल एक्सपर्ट काम करते हैं. यूट्यूब पर उनके 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अलख पांडे की अनुमानित संपत्ति 4500 करोड़ रुपये है.
[ad_2]
Source link

