Home मध्यप्रदेश Water conservation campaign in Betul | बैतूल में जल संरक्षण की मुहिम:...

Water conservation campaign in Betul | बैतूल में जल संरक्षण की मुहिम: काशी तालाब और पूर्णा नदी की सफाई; जन अभियान परिषद ने चलाया विशेष अभियान – Betul News

12
0

[ad_1]

बैतूल में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंगलवार को जन अभियान परिषद के स्वयंसेवकों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने काशी तालाब में सफाई अभियान चलाया। साथ ही बैतूल से 50 किलोमीटर दूर स्थित पूर्णा नदी में भी सफाई कार्य किया गया।

.

नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर की उपस्थिति में काशी तालाब पर विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए तालाब के आसपास और किनारों से कचरा हटाया। इस अभियान में परिषद की समन्वयक प्रिया चौधरी, नवांकुर संस्था की तूलिका पचौरी, प्रदीपन संस्था की रेखा गुजरे और गुरुकृपा संस्था के इंद्रदेव कवडकर सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

जिला समन्वयक ने बताया कि जल संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें सेमिनार, दीवार लेखन और जल संग्रहण संरचनाओं की मरम्मत शामिल है। जल स्रोतों में प्रदूषण कम करने और मानसून में पौधारोपण की तैयारियां भी की जा रही हैं।

पूर्णा नदी की सफाई के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनीष सोलंकी, कुनबी समाज संगठन के मनीष नावंगे, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद म्हाले, कमलेश जावड़ेकर और केशर लोखंडे उपस्थित रहे। यह अभियान प्रदेश में जल संसाधनों के संरक्षण और पुनर्निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here