Home मध्यप्रदेश Residents of Green City Colony complained to the collector | ग्रीनसिटी कॉलोनी...

Residents of Green City Colony complained to the collector | ग्रीनसिटी कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्टर से की शिकायत: बैतूल में रहवासियों ने कहा- 10 साल से नहीं हुआ विकास; नालियां-सड़कें खराब – Betul News

31
0

[ad_1]

रहवासियों ने कलेक्टर से की शिकात।

बैतूल की प्रागा होम कॉलोनी ग्रीनसिटी के निवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर से मुलाकात कर कॉलोनी की दुर्दशा की शिकायत की है। निवासियों का कहना है कि पिछले 10 सालों से कॉलोनी का विकास कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे वहां रहने वाले लोग कई परेशानियों का सामन

.

लगातार शिकायतों के बावजूद नहीं हुआ समाधान

निवासियों ने बताया कि 2020 से वे लगातार इस समस्या की शिकायत कर रहे हैं। नगरपालिका के इंजीनियर और एई ने कॉलोनी का निरीक्षण कर पंचनामा भी बनाया था। इसके बाद कालोनाइजर को एक महीने में विकास कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन एक साल बीतने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि वहां कई बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं। कॉलोनी कवर्ड नहीं की गई है। नालियों में पानी का बहाव रुका हुआ है। सफाई व्यवस्था बदहाल है। सड़कों की हालत जर्जर है। पिछले 10 दिनों से स्ट्रीट लाइट बंद हैं, जिससे रात में आवागमन में दिक्कत हो रही है। एसटीपी टैंक का निर्माण भी अधूरा पड़ा है।

निवासियों की मांग

कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि कॉलोनी के शेष बचे प्लॉट को या तो कॉलोनी की समिति को दिया जाए या फिर नगरपालिका इन्हें बेचकर विकास कार्य कराए। उल्लेखनीय है कि कॉलोनी के 90 प्रतिशत बंधक प्लॉट पहले ही मुक्त हो चुके हैं, और शेष 10 प्रतिशत प्लॉट को छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here