Home मध्यप्रदेश Leopard suddenly attacks a herd of deer in Kuno | कूनो में...

Leopard suddenly attacks a herd of deer in Kuno | कूनो में हिरणों के झुंड पर चीते का अचानक हमला: हिरण ने आखिरी मोड़ पर बदली दिशा, चालाकी से चीते को चकमा देकर बचाई जान – Sheopur News

35
0

[ad_1]

कूनो में हिरणों के झुंड पर झपटा चीता, अंतिम पल में संतुलन खोकर रह गया हताश

कूनो नेशनल पार्क में चीतों की गतिविधियां रोज नए रूप में सामने आ रही हैं। एक ताजा वीडियो में एक रोमांचक शिकार का दृश्य कैद हुआ है। खुले मैदान में हिरणों का एक झुंड चर रहा था। झाड़ियों से अचानक एक चीता निकला और पूरी रफ्तार से झुंड की तरफ दौड़ा।

.

हिरणों का झुंड सतर्क हो गया। वे जान बचाने के लिए अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। चीते ने एक युवा हिरण को अपना निशाना बनाया। यह हिरण झुंड से पीछे रह गया था।

चीता तेजी से हिरण के करीब पहुंचने लगा। हिरण ने भी अपनी पूरी ताकत लगा दी। दोनों के बीच की दूरी कम हो रही थी। आखिरी पल में हिरण ने अचानक अपनी दिशा बदल दी। इससे चीता संतुलन खो बैठा और रुक गया।

इस मौके का फायदा उठाकर हिरण झाड़ियों में गायब हो गया। चीता कुछ देर वहीं खड़ा रहा। उसने गहरी सांस ली और अगले शिकार की तैयारी में जुट गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here