Home मध्यप्रदेश Fire broke out in a house and shop in Balaghat, 2 cylinders...

Fire broke out in a house and shop in Balaghat, 2 cylinders burst | बालाघाट में मकान-दुकान में लगी आग, 2 सिलेंडर फटे: लाखों का नुकसान, 3 दमकल ने साढ़े तीन घंटे बाद पाया काबू – Balaghat (Madhya Pradesh) News

39
0

[ad_1]

घटना लांजी के ग्राम पंचायत घोटी में हुई है।

लांजी के ग्राम पंचायत घोटी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। मंगलवार रात 7:30 से 8 बजे के बीच उस्मान बेग के घर और उनके बेटे सलमान बेग की दुकान में आग लगी। रात साढ़े 10 बजे 3 दमकल ने काबू पाया है।

.

घर में रखे 2 सिलेंडर फटे

घटना के समय सलमान बेग और परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे। ग्रामीणों ने पहले पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन घर में रखे गैस सिलेंडर के फटने से आग और भड़क गई। ग्रामीणों ने दो सिलेंडर फटने की आवाज सुनी।

बालाघाट शहर से बुलाई गई फायर बिग्रेड

पंचायत सरपंच श्रीचंद कामड़े ने तुरंत फायर विभाग, विद्युत विभाग, पटवारी और पुलिस को सूचना दी। आग पर काबू पाने के लिए लांजी, बालाघाट और महाराष्ट्र के आमगांव से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

आगजनी से ऊंची लपटें उठी।

आगजनी से ऊंची लपटें उठी।

आग में दुकान और घर का सामान जला

आग में सलमान की कंप्यूटर ऑनलाइन और जनरल स्टोर्स के साथ-साथ उस्मान बेग की साइकिल दुकान और मकान जलकर नष्ट हो गए। आसपास की दुकानों को सुरक्षा के लिए खाली करा लिया गया है। रात होने की वजह से आगजनी में कितना नुकसान हुआ है। ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों का नुकसान हुआ है।

अधिकारी मौके पर पहुंचे

एसडीएम कमलचंद सिंहसार, थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी और तहसीलदार हिम्मतसिंह भवेदी मौके पर पहुंचे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here