Home मध्यप्रदेश A young woman consumed sulphas tablets in Bhopal | भोपाल में युवती...

A young woman consumed sulphas tablets in Bhopal | भोपाल में युवती ने सल्फास की गोलियां खाईं: इलाज के दौरान मौत, परिजन बोले- गलती से खाई थीं गोलियां – Bhopal News

12
0

[ad_1]

सूखी सेवनिया इलाके में रहने वाली युवती की सल्फास की गोलियां खाने से मौत हो गई। घटना सोमवार की है, इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी जान चली गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गलती से युवती ने गोलियां खाई थीं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीएम के बाद

.

सूखी सेवनिया पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय नेहा कुशवाहा बरखेड़ा अब्दुल्ला गांव में रहती थी। आठवीं कक्षा पास करने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। सोमवार को घर में गेहूं के बोरे आए थे। उसके पिता गेहूं में सल्फास की गोलियां रख रहे थे। इस दौरान नेहा भी इसी कमरे में थी। कुछ देर बाद ही पिता कमरे से बाहर चले गए।

पिता ने उल्टियां करता देख अस्पताल पहुंचाया था

जब पिता वापस आए नेहा लगातार उल्टियां कर रही थी। परिजन उसे तुंरत ही पटेल नगर इलाके के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। यहां पर इलाज के दौरान सोमवार तड़के सुबह नेहा की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला। वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करती थी। प्राथमिक तौर पर परिजनों ने बताया कि नेहा ने गलती से सल्फास की गोलियां खा ली हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here