Home अजब गजब ‘ये जो पैसे हैं, आपके लिए हैं’, रामदास आठवले ने चंद्रशेखर आजाद...

‘ये जो पैसे हैं, आपके लिए हैं’, रामदास आठवले ने चंद्रशेखर आजाद को दी जीत की शुभकामनाएं, ठहाकों से गूंज उठा सदन

33
0

[ad_1]

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और सांसद चंद्रशेखर आजाद
Image Source : SANSAD TV
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और सांसद चंद्रशेखर आजाद

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का संसद में बोलने का अंदाज निराला होता है। आठवले मंगलवार को लोकसभा में अपने चिर-परिचित अंदाज में पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए विपक्ष के सांसद चंद्रशेखर की आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दे दी। अठावले द्वारा आजाद को जीत की शुभकामनाएं देते ही सदन में सदस्यों के हंसी के ठहाके सुनाई दिए। 

आजाद ने केंद्रीय मंत्री से पूछा सवाल

उत्तर प्रदेश के नगीना से आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने प्रश्नकाल में सवाल पूछा था। इसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए शहरों में छात्रावासों की जर्जर स्थिति का जिक्र करते हुए पूरक प्रश्न पूछा था कि क्या उनके संसदीय क्षेत्र में ऐसा छात्रावास बनाने की सरकार की कोई योजना है। 

आप हमारे अच्छे मित्र- आठवले

पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ‘यह प्रश्न नगीना क्षेत्र से संबंधित नहीं है, लेकिन उस क्षेत्र के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा तो आपके लिए एक नहीं, दो नहीं, दस छात्रावास देंगे, क्योंकि आप हमारे अच्छे मित्र हैं।’ 

आपको अगली बार चुनकर लाना है- आठवले

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने अपने अनूठे अंदाज में यह भी कहा, ‘आप जितने प्रस्ताव भेजेंगे, हम उतनी मंजूरी दे देंगे। क्योंकि ये जो पैसे हैं, ये आपके लिए ही हैं। हम आपके लिए इसे देंगे क्योंकि आपको अगली बार भी चुनकर लाना है।’ 

ठहाके लगाकर हंसे सभी सांसद

आठवले के इस उत्तर को सुनकर सांसद चंद्रशेखर मुस्कराते नजर आए। वहीं सदन में उपस्थित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार, इस मंत्रालय के एक और राज्य मंत्री बी एल वर्मा तथा ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान समेत कई मंत्री और सदस्य भी हंसते हुए दिखाई दिए। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here