[ad_1]
Last Updated:
E-rickshaw Business Idea: गुमला के अशोक कुमार ने ई-रिक्शा को बनाया चलता-फिरता गन्ना जूस सेंटर. जानिए कैसे एक छोटे से आइडिया ने उन्हें बना दिया गर्मियों का सुपरस्टार जूसवाला.
पड़ोसी के भाई को देख आया आइडिया तो ई रिक्शा को बना डाला गन्ना जूस सेंटर , लोगों
हाइलाइट्स
- अशोक कुमार ने ई-रिक्शा को बनाया गन्ना जूस सेंटर.
- अशोक हर सुबह ताज़ा गन्ना लाकर जूस बेचते हैं.
- 10 रुपये में ताजा और सेहतमंद गन्ना जूस मिलता है.
अनन्त कुमार, गुमला: गर्मी का मौसम आते ही जहां लोग कोल्डड्रिंक्स और आइसक्रीम की ओर भागते हैं, वहीं गुमला की सड़कों पर कुछ अलग ही नज़ारा दिख रहा है. यहां एक चलती फिरती गाड़ी से ताजगी से भरपूर गन्ने का जूस बेचा जा रहा है—वो भी बेहद किफायती दाम पर. और ये अनोखी सोच है लोहरदगा के रहने वाले अशोक कुमार की, जिन्होंने अपने ई-रिक्शा को ही बना डाला चलता-फिरता गन्ना जूस सेंटर.
अशोक पहले रिक्शा चलाकर गुज़ारा करते थे. लेकिन एक दिन उन्होंने अपने पड़ोसी के भाई को ठेले पर गन्ना जूस बेचते देखा. उसी पल उनके मन में विचार आया कि जब उनके खेत में गन्ना तैयार है तो क्यों न खुद भी इस काम को आजमाया जाए? और बस, फिर क्या था! अपने पैसेंजर रिक्शा को थोड़े बदलाव के साथ जूस सेंटर में बदल डाला.
अब अशोक हर सुबह 5 बजे खेत से ताज़ा गन्ना लाते हैं, उसे छीलते हैं और फिर दिन भर गुमला के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर जूस बेचते हैं. रविवार को आदर बाजार, सोमवार को घाघरा, मंगलवार को गम्हरिया बाजार में स्टॉल लगाते हैं और बाकी दिनों में मोहल्लों में घूमते हैं.
सिर्फ 10 रुपये में मिलने वाला यह जूस न केवल सस्ता है, बल्कि पूरी तरह ताजा और सेहतमंद भी है. अशोक जूस में नींबू, पुदीना और काला नमक मिलाकर उसका स्वाद और बढ़ा देते हैं. यही कारण है कि लोग अब कोल्डड्रिंक की जगह गन्ना जूस को तरजीह दे रहे हैं.
जूस पीने आए सुमित नाम के युवक ने कहा, “कोल्डड्रिंक्स की जगह यह जूस शरीर को ठंडक और एनर्जी दोनों देता है. गर्मी में इससे बेहतर कुछ नहीं.”
[ad_2]
Source link


