Home मध्यप्रदेश Social media friend raped me | सोशल मीडिया पर दोस्ती, रेप कर...

Social media friend raped me | सोशल मीडिया पर दोस्ती, रेप कर बनाया VIDEO: पति से तलाक लेने का बनाया दबाव, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भिंड में दबिश – Gwalior News

11
0

[ad_1]

सोशल मीडिया दोस्त के खिलाफ पीड़िता ने रेप की शिकायत दर्ज कराई।

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के न्यू गणेश विहार कॉलोनी में सोशल मीडिया फ्रेंड ने दोस्ती का गलत फायदा उठाकर महिला के साथ रेप किया। आरोपी ने इस घटना के वीडियो भी बना लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा। दो साल से यह सिलसिल

.

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया-

“महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भिंड भेजी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर दिया वारदात को अंजाम

पीड़िता (30) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक पर भिंड निवासी सतेन्द्र शर्मा उर्फ मिथुन से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और करीब एक साल पहले आरोपी उससे मिलने ग्वालियर आ गया।

जब वह घर पर आया, तो दोस्ती के चलते उसे अंदर बैठाया। लेकिन आरोपी ने उसे अकेला देखकर जान से मारने की धमकी दी और रेप किया। इस दौरान उसने वीडियो और फोटो भी ले लिए।

ब्लैकमेल कर लगातार कर रहा था शोषण

वारदात के बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह बार-बार संबंध बनाने के लिए दबाव डालता रहा। इसके अलावा, आरोपी ने महिला को अपने दिव्यांग पति से तलाक लेने के लिए भी मजबूर किया, ताकि वह उससे शादी कर सके।

लगातार ब्लैकमेलिंग और शोषण से परेशान होकर महिला आखिरकार पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here