Home मध्यप्रदेश ‘One Plus One’ offer at liquor shops in Rajgarh | राजगढ़ में...

‘One Plus One’ offer at liquor shops in Rajgarh | राजगढ़ में शराब दुकानों पर ‘वन प्लस वन’ का ऑफर: लोगों की लगी भीड़; कल से 20 प्रतिशत महंगी होगी शराब – rajgarh (MP) News

39
0

[ad_1]

राजगढ़ जिले में सोमवार को शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों ने ‘वन प्लस वन’ का ऑफर रखा था, जिसमें एक बोतल खरीदने पर दूसरी मुफ्त दी जा रही थी। यह ऑफर 31 मार्च को शराब दुकानों के लाइसेंस समाप्त होने और ठेकेदारों के बदलाव के चलते दिया ग

.

शराब खरीदने वालों की लगी लंबी कतारें

शहर के बस स्टैंड, बिरसा मुंडा चौराहा और अन्य प्रमुख शराब दुकानों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। कई लोगों ने अपना काम छोड़कर पहले शराब खरीदना जरूरी समझा। दुकानों पर लगी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी।

शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन लगी।

शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन लगी।

कीमत बढ़ने से पहले भारी खरीदारी

सरकार ने 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में 20% बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस खबर के बाद लोग अपनी पसंदीदा ब्रांड की पेटियां तक खरीदते नजर आए। रात तक कई दुकानों में स्टॉक खत्म हो गया।

वहीं, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह के ऑफर से अव्यवस्था बढ़ती है और कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा रहता है। लोगों ने प्रशासन से इस तरह की अनियंत्रित बिक्री पर नियंत्रण लगाने की मांग की।

दुकानदार बोले- पुराना स्टॉक खत्म कर रहे

शराब विक्रेताओं का कहना है कि वे केवल पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए यह ऑफर दे रहे हैं। दुकानों पर ‘एक बोतल पर एक फ्री, एक हाफ पर एक हाफ फ्री, और एक पाव पर एक पाव फ्री’ के बैनर लगे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here