[ad_1]
Last Updated:
Bihar Politics : सांसद पप्पू यादव और भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के बीच तनाव बढ़ गया है. ऋषि ने सांसद पप्पू यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल इस मामले की शुरुआत सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के बाद शु…और पढ़ें
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के बीच तनाव बढ़ गया है.
हाइलाइट्स
- सांसद पप्पू यादव और विधायक ऋषि में तनाव बढ़ा.
- ऋषि ने पप्पू यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया.
- अतिक्रमण हटाने के बाद से विवाद और बढ़ा.
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव और बनमनखी के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के बीच तनाव बढ़ गया है. विधायक ऋषि ने पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. यह विवाद बनमनखी थाना के हरमुढी में उस समय शुरू हुआ जब प्रशासन ने सरकारी जमीन से महादलित का अतिक्रमण खाली करवाया. इसके बाद पप्पू यादव हरमुढी पहुंचे और भाजपा विधायक व प्रशासन पर महादलित का घर तोड़ने और जलाने का आरोप लगाया.
विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी जमीन को खाली करवाया था. उन्होंने पप्पू यादव पर झूठ बोलने और राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन ने दिन में अतिक्रमण हटाया था, रात में आग लगाने की बात झूठी है. विधायक ने सांसद यादव और उनके समर्थकों पर धमकी देने का सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और वह सोशल मीडिया पर जारी धमकी की कॉपी प्रशासन को सौंपने जा रहे हैं.
बनमनखी के एसडीपीओ सुबोध कुमार और एसडीओ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरकारी गैरमजरूआ जमीन पर बसे महादलित के घर को खाली करवाया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महिलाओं ने अपने घर में खुद आग लगाई थी, जिसके फोटो और वीडियो साक्ष्य उनके पास हैं. एसडीपीओ ने एक फोटो भी जारी किया जिसमें देखा जा सकता है कि दिन में एक महिला घर के टूटे हिस्से में आग लगा रही है और कुछ लोग वहां खड़े हैं.
अतिक्रमण हटाने के बाद से सांसद पप्पू यादव और विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के बीच आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक खींचतान तेज हो गई है. दोनों नेता एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा रहे हैं, जिससे मामला और गरमा गया है. इस पूरे प्रकरण ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
[ad_2]
Source link

