Home देश/विदेश न सोना चुराया न चांदी…किसान के घर में घुसे और 16 टन...

न सोना चुराया न चांदी…किसान के घर में घुसे और 16 टन जीरा चुरा ले गए, किमत जान होश उड़ जाएंगे

30
0

[ad_1]

Last Updated:

Gujarat: जिले के वांकिया गांव में 31 टन जीरा चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 11.26 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई, जबकि पांचवां आरोपी फरार है.

न सोना चुराया न चांदी...किसान के घर में घुसे और 16 टन जीरा चुरा ले गए, किमत...

वांकिया गांव में 31 टन जीरा चोरी

जामनगर जिले के ध्रोल पंथक के वांकिया गांव में हाल ही में हुई दो बड़ी जीरा चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पहले मामले में एक किसान के आंगन से 16 टन जीरा चोरी हुआ था, जिसकी कीमत 1.68 लाख रुपये थी. इसके कुछ ही दिनों बाद उसी गांव के एक अन्य गोदाम से 15 टन जीरा चोरी हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत 50,000 रुपये थी. इन घटनाओं के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की.

सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से पुलिस को मिली सफल
ताध्रोल पुलिस ने इन दोनों चोरियों की जांच में सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों से मिली जानकारी का सहारा लिया. इसके आधार पर पुलिस ने राजकोट और गोंडल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में राजकोट के भगवती पाड़ा निवासी विजय उर्फ बेदियो मुकेशभाई सोलंकी, राजकोट के गुलाब नगर निवासी राकेश उर्फ राहुल मुकेशभाई सोलंकी, गोंडल के सुनील भीखूभाई परमार और राजकोट के रुखड़िया पाड़ा निवासी मुकेश उर्फ जिनाभाई सोलंकी शामिल हैं.

कारों में भरकर बेच दिया था चोरी का जीरा
पुलिस जांच में सामने आया कि इन चारों आरोपियों ने ध्रोल पंथक के वांकिया गांव के किसान के गोदाम से जीरा चोरी किया और उसे दो अलग-अलग कारों में भरकर ले गए. इसके बाद उन्होंने जीरा को थोक में बेच दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 लाख रुपये कीमत की स्विफ्ट कार, 5 लाख रुपये कीमत की बलेनो कार, तीन मोबाइल फोन, एक लाख रुपये नकद और जीरा बेचकर प्राप्त 20 हजार रुपये सहित कुल 11.26 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है.

पांचवां आरोपी अब भी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी की पहचान की है, जिसका नाम रोनक राजेशभाई भट्ट है. वह राजकोट का निवासी है और फिलहाल फरार चल रहा है. पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. मुख्य आरोपी विजय मुकेशभाई सोलंकी के खिलाफ गोंडल, जेतपुर और राजकोट में छह अलग-अलग चोरी के मामले दर्ज हैं. इसी तरह, राकेश उर्फ राहुल मुकेशभाई सोलंकी के खिलाफ गोंडल, जेतपुर, जूनागढ़, राजकोट और जामनगर में सात अलग-अलग चोरी के मामले दर्ज हैं.

homenation

न सोना चुराया न चांदी…किसान के घर में घुसे और 16 टन जीरा चुरा ले गए, किमत…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here