Home मध्यप्रदेश Mandsaur News: A Huge Fire Broke Out With An Explosion In A...

Mandsaur News: A Huge Fire Broke Out With An Explosion In A Spice Factory – Madhya Pradesh News

35
0

[ad_1]

मंदसौर के इंडस्ट्रीज एरिया स्थित मसाला उद्योग में सुबह 8:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि आस पास की नगर परिषदों के दमकल वाहन भी बुलाए गए।

Trending Videos

मंदसौर के इंडस्ट्रियल स्थित गौरव मसाला उद्योग में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखने विकराल रूप ले लिया, जिससे आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई। फैक्ट्री से निकलता धुआं पांच किलोमीटर तक दिखाई दे रहा था। सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल वाहन की मदद से आग बुझने का कार्य शुरू किया गया। बड़े पैमाने पर लगी आग को देखते हुए प्रशासन ने पिपलियामंडी और नारायणगढ़ के दमकल वाहनों को भी बुलवाया। साथ ही दमकल वाहनों में पानी भरने के लिए निजी टैंकरों को भी लगाया गया, ताकि समय बचे और आग पर जल्द काबू पाया जा सके। मसाला फैक्ट्री में लगी आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है। हालांकि भीषण आग को देखते हुए लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक आनंद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

फायर सेफ्टी लोरी में निजी टैंकर की मदद से मौके पर ही पानी डलवाया गया

पांच दमकल वाहन और पांच निजी टैंकर लगे आग बुझाने में

मंदसौर ग्रामीण क्षेत्र के तहसीलदार निलेश पटेल ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और मंदसौर नगर पालिका के दो दमकल वाहन सहित पिपलियामंडी, नारायणगढ़ और नगरी से भी दमकल वाहनों को बुलवाया गया है। साथ ही चार से पांच निजी टैंकर भी दमकल वाहनों में पानी डालने के लिए लगाए गए है। जल्द ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- नगर निगम ने इमारतों की अग्निशमन सुरक्षा को लेकर जारी की चेतावनी, तुरंत करें सुधार!

ब्लास्ट के बाद लगी आग

जिस मसाला उद्योग में आग लगी उसी के पास स्थित दूसरी फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिक ने बताया कि सुबह 8:30 बजे धमाके की आवाज आई थी। विद्युत सप्लाई बंद हो गई थी। धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए देखा तो मसाला फैक्ट्री से धुआं निकल रहा था। उसके बाद वाय डी नगर थाने पर सूचना दी गई।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here