Home मध्यप्रदेश Husband upset with his wife releases a video | मुझे पत्नी से...

Husband upset with his wife releases a video | मुझे पत्नी से बचाओ, पति ने जारी किया VIDEO: कहा- घरेलू हिंसा का शिकार पुरुष भी होते, फिर लापता हुआ – Jabalpur News

33
0

[ad_1]

देश में पतियों पर पत्नियों की प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे हैं। ताजा मामला जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 35 वर्षीय आनंद दुबे ने पत्नी से परेशान होकर एक वीडियो बनाया और परिवार को भेजने के बाद लापता हो गया।

.

चार साल पहले हुई थी शादी निर्भय नगर निवासी आनंद दुबे प्राइवेट नौकरी करता है। चार साल पहले उसकी शादी जबलपुर निवासी निभा दुबे से हुई थी। शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। आए दिन झगड़े होने लगे, जिससे आनंद मानसिक तनाव में आ गया।

रोते हुए वीडियो बनाया, फिर हुआ गायब आनंद ने 4 मिनट 11 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर परिवार को भेजा, जिसमें उसने कहा कि घरेलू हिंसा का शिकार सिर्फ महिलाएं नहीं, बल्कि पुरुष भी होते हैं। उसने आरोप लगाया कि पत्नी छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करती है और जबरन विवाद बढ़ाती है। आनंद ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उसे धमकाती थी कि वह झूठे केस में फंसा देगी।

वीडियो में आनंद भावुक होते हुए कहता है, “मां, दीदी मुझे माफ कर देना। मैं सबकुछ छोड़कर जा रहा हूं। मेरी पत्नी का इलाज करवा लेना और मेरे परिवार को चैन से जीने देना। मुझे ढूंढ़ने की कोशिश मत करना।”

पत्नी भी हुई लापता आनंद के इस वीडियो के बाद परिवार ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। इसी बीच जब पत्नी निभा को इस घटना की जानकारी मिली, तो वह भी घर छोड़कर लापता हो गई। अब उसका भी फोन स्विच ऑफ है।

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी घटना की सूचना मिलते ही आनंद के जीजा विनोद ने आधारताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और उनकी तस्वीरें शहर के विभिन्न थानों में भेजी गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here