Home मध्यप्रदेश Electricity will be off for two hours in Vidisha today | विदिशा...

Electricity will be off for two hours in Vidisha today | विदिशा में आज दो घंटे बिजली रहेगी बंद: वैशाली नगर फीडर पर डीटीआर चार्जिंग का काम, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कटौती – Vidisha News

13
0

[ad_1]

विद्युत वितरण कंपनी आज (रविवार) विदिशा शहर में बिजली कटौती करेगी। वैशाली नगर फीडर पर आरडीएसएस योजना के तहत डीटीआर चार्जिंग का कार्य किया जाएगा।

.

कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। इस दौरान कई प्रमुख इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में वैशाली नगर, रुद्राक्ष ग्रीन सिटी और बरईपुरा चौराहा शामिल हैं। साथ ही मां हॉस्पिटल रोड, मुन्ना कबाड़ी वाली गली, कब्रिस्तान रोड, मंडी रोड और श्रीनाथ दालमिल क्षेत्र के निवासियों को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

कंपनी का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here