Home मध्यप्रदेश Program in Mandla under Beti Bachao-Beti Padhao campaign | बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ...

Program in Mandla under Beti Bachao-Beti Padhao campaign | बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंडला में कार्यक्रम: बालिकाओं ने कला प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए – Mandla News

13
0

[ad_1]

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कार्यक्रम में शिरकत की।

मंडला के शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बिटिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका जन्म दर को बढ़ावा देना और बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाना था।

.

कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं ने पोस्टर, रंगोली, नृत्य, गायन और नाटक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं।

कार्यक्रम में मौजूद छात्राएं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि पहले लिंगानुपात में महिलाओं की संख्या कम हो रही थी। सरकार की योजनाओं का अब असर दिख रहा है। महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। राजनीति में 50 प्रतिशत आरक्षण से वे सरपंच से लेकर जिला पंचायत तक में सक्रिय हैं।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि एवं अन्य लोग।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि एवं अन्य लोग।

परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से बच्चियों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ये बच्चियां भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन करेंगी। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here