Home मध्यप्रदेश Girls dominate in 5th-8th board exams | 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं...

Girls dominate in 5th-8th board exams | 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का दबदबा: 5वीं में 84 प्रतिशत और 8वीं में 79 प्रतिशत रहा परिणाम, जबलपुर जिले में कुंडम का बेस्ट प्रदर्शन – Jabalpur News

38
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार दोपहर को घोषित कर दिए गए। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी परिणामों में एक बार फिर छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

.

इस वर्ष कक्षा 5वीं का समग्र परिणाम 84 प्रतिशत और कक्षा 8वीं का 79 प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 63 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 5वीं के 31 हजार और 8वीं के 32 हजार विद्यार्थी शामिल थे।

जबलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुंडम ने सर्वाधिक 98 प्रतिशत परिणाम हासिल किया। इसके बाद मझौली और पाटन में 96 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। शाहपुरा में 93 प्रतिशत, जबलपुर शहर-2 में 85 प्रतिशत और सिहोरा में 83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे।

जबलपुर शहर-1 का प्रदर्शन 67 प्रतिशत रहा। जहां 3,233 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जबलपुर ग्रामीण में 76 प्रतिशत और पनागर में 77 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। जबलपुर शहर-2 में सर्वाधिक 4,417 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि शाहपुरा में 2,664 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।

8वीं का शहरी और ग्रामीण क्षेत्रवार परिणाम कक्षा आठवीं में जबलपुर शहर 1 में 3624 विद्यार्थी पास हुए जिनका पासिंग परसेंटेज 68 प्रतिशत रहा और फेल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1734 रही। वहीं, शहर 2 में 4723 विद्यार्थी पास हुए। जिनका पासिंग परसेंटेज 80 प्रतिशत रहा। फेल होने वाले 1162 बच्चे रहे। इसी तरह जबलपुर ग्रामीण की बात करें तो 2053 बच्चे पास हुए जिनका पासिंग परसेंटेज 68 रहा और 971 बच्चे फेल हुए।

कुंडम की बात करें तो यहां 1778 बच्चे पास हुए। जिनका पासिंग परसेंटेज 92 प्रतिशत रहा। 169 बच्चे फेल हुए। मझौली में 2499 बच्चे पास हुए जिनका पासिंग परसेंटेज 92 प्रतिशत रहा और फेल 226 बच्चे हुए बनाकर में 2380 बच्चे पास हुए इनका पासिंग परसेंटेज 72 प्रतिशत रहा और 934 बच्चे फेल हुए पाटन में 2302 बच्चे पास हुए जिनका पासिंग परसेंटेज 95 प्रतिशत रहा। 109 बच्चे फेल हुए।

शहपुरा में 2604 बच्चे पास हुए जिनका पासिंग परसेंटेज 85 प्रतिशत रहा और 470 बच्चे फेल हुए। इसी तरह से होरा में 2187 बच्चे पास हुए। जिनका पासिंग परसेंटेज 74 प्रतिशत रहा। फेल होने वाले बच्चों की संख्या 757 रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here