[ad_1]

दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने बिजली बिल की बकाया राशि नहीं चुकाने वाले 9 शस्त्रधारियों को नोटिस जारी किया है। कलेक्टर ने कहा कि इन लोगों द्वारा लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण उनके शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग की आशंका है
.
इन्हें दिया गया नोटिस नोटिस प्राप्त करने वालों में राजघाट कॉलोनी के सुमित कुमार गुप्ता, भटियारा मोहल्ला के राहुल पुरोहित, सिविल लाइन के गौरव दांगी शामिल हैं। इसके अलावा बस बॉडी के पीछे निवासी नीरज भारद्वाज, मां पीतांबरा विला के विनय शिवहरे और दांतरे की नरिया के अभिषेक बबेले को भी नोटिस मिला है।
न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के योगेंद्र सिंह, हड़ा पहाड़ स्थित शंकरजी मंदिर के पास रहने वाली संध्या पांडे और पंचशील नगर एफसीआई के पास निवासी अरविंद सिंह दांगी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
[ad_2]
Source link

