[ad_1]
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को गुना के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बमोरी के डिगडोली गांव में सर्व समाज के साथ होली खेलेंगे। इसके अलावा बमोरी में जनता दरबार भी लगाएंगे। बुधवार को जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बमोरी पहुंचकर
.
बता दें कि मार्च के अंतिम दिनों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का लोकसभा क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित है। वह 29 और 30 मार्च को अशोकनगर जिले के दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वह 31 मार्च सोमवार को गुना जिले के दौरे पर आएंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक दौरा कार्यक्रम नहीं आया है।
बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बमोरी पहुंचकर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री सोमवार को बमोरी में जनता दरबार लगाएंगे। यहां वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याओं को सुनेंगे।
इसके बाद वह बमोरी विधानसभा के डिगडोली गांव पहुंचेंगे। यहां वे सर्व समाज द्वारा आयोजित फागोत्सव और होली मिलन समारोह में शामिल होंगे। यहां वे नागरिकों के साथ होली खेलेंगे। डिगडोली गांव में तलब किनारे फागोत्सव का आयोजन होगा।
देखिए तस्वीरें…


ग्रामीणों के साथ भी बैठक की गई।
[ad_2]
Source link

