Home मध्यप्रदेश Paddy worth Rs 2.18 crore missing from 4 centres in Satna-Maihar |...

Paddy worth Rs 2.18 crore missing from 4 centres in Satna-Maihar | सतना-मैहर के 4 केंद्रों में 2.18 करोड़ की धान गायब: ईओडब्ल्यू ने दर्ज की FIR; पहले भी मनकीसर खरीदी केंद्र में पकड़ी गई थी गड़बड़ी – Satna News

35
0

[ad_1]

जिन केंद्रों पर कार्रवाई हुई है, उनमें सेवा सहकारी समिति दलदल और हिरौंदी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में सतना-मैहर जिले के चार खरीदी केंद्रों में 2 करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपए की धान गायब मिली।

.

ईओडब्ल्यू भोपाल ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गायब धान की मात्रा साढ़े 9 हजार क्विंटल है। जिन केंद्रों पर कार्रवाई हुई है, उनमें सतना जिले की सेवा सहकारी समिति दलदल और हिरौंदी शामिल हैं।

पहले भी पकड़ी गई थी 96 लाख की गड़बड़ी मैहर जिले से आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भदनपुर और सेवा सहकारी समिति जरौंहा का मनकीसर खरीदी केंद्र भी जांच के दायरे में हैं। इससे पहले 8 मार्च को मनकीसर खरीदी केंद्र में भी बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई थी। यहां 96 लाख 68 हजार 280 रुपए की करीब 4 हजार 203.6 क्विंटल धान कम मिली थी। नागरिक आपूर्ति निगम के डीएम पंकज बोरसरे ने केंद्र प्रभारी, समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ रामनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here