[ad_1]
Last Updated:
Canada India News: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के खतरे को देखते हुए भारत और कनाडा ने मिलकर काम करने का फैसला किया है. दोनों देश अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का मुकाबला भारत और कनाडा मिलकर करेंगे.
हाइलाइट्स
- भारत और कनाडा मिलकर अमेरिकी टैरिफ का मुकाबला करेंगे
- ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत-कनाडा में तनाव कम हुआ
- कनाडा के नए प्रधानमंत्री भारत से संबंध सुधारना चाहते हैं
ओटावा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ यानी पारस्परिक टैरिफ लागू करने की बात कही है. ट्रंप की ओर से आ रहे खतरे को देखते हुए भारत और कनाडा ने मिलकर काम करने का फैसला किया है. ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ 2 अप्रैल से प्रभावी होगा. उनका कहना है कि यह टैरिफ हर उस देश को जवाब होगा, जो अमेरिका को लूटते हैं. सूत्रों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि भारत और कनाडा अपने-अपने राजनयिकों को वापस भेजने की योजना बना रहे हैं. पिछले साल खालिस्तान के मुद्दे पर दोनों देशों के संबंधों में तनाव देखा गया था, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के राजनयिकों को वापस भेज दिया था.
अमेरिका 2 अप्रैल से हाई टैरिफ लागू करेगा, भारत और कनाडा दोनों में आर्थिक उथल-पुथल देखने को मिलेगा. ट्रंप से मिलने वाली चुनौतियों के बीच दोनों देशों का तनाव कम हो गया है. क्योंकि वे अन्य देशों के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अमेरिकी व्यापार से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके. सितंबर 2023 में दोनों देशों के संबंध तब और खराब हो गए जब पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को दोषी ठहराया, जो एक कनाडाई नागरिक था.
टैरिफ का मिलकर करेंगे मुकाबला
अब, जब दोनों देश एक सामान्य चुनौती का सामना कर रहे हैं, भारत और कनाडा अपने मतभेदों को दूर करने और अमेरिकी टैरिफ खतरों का मुकाबला करने के लिए कदम उठा रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक कनाडाई अधिकारी ने कहा कि नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी, मार्च में पदभार ग्रहण करने के बाद, भारत के साथ संबंध सुधारना चाहते हैं. अधिकारी ने आगे कहा, ‘कनाडा महीनों से भारत के साथ संबंध मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, बशर्ते कि कनाडा के कानूनों का सम्मान किया जाए, और यह दृष्टिकोण ट्रूडो के सत्ता से हटने के बाद भी पहले जैसा है.’
भारत पर चुनावों में हस्तक्षेप का आरोप
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस का एक प्रतिनिधिमंडल जनवरी में नई दिल्ली आया था. इस यात्रा का लक्ष्य भारत के संघीय आतंकवाद विरोधी और मनी लॉन्ड्रिंग अधिकारियों से मुलाकात करना था. हालांकि कनाडा ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो भारत से तनाव बढ़ा सकता है. कनाडा के एक टॉप खुफिया अधिकारी ने सोमवार को कहा कि भारत कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप कर सकता है और उसके पास इससे जुड़ी क्षमता भी है.
[ad_2]
Source link


