[ad_1]

भिंड के आईटीआई कॉलेज में लगेगा रोजगार मेला।
भिंड में आज (बुधवार को) दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। शहर के आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन होगा। जहां नामचीन कंपनियों में पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी मिलेगी। वहीं अटेर विधानसभा के प्रतापपुरा में दंगल का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देशभर के ख्य
.
बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए युवा संगम रोजगार मेला 26 मार्च 2025 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय के पास, लहार रोड, भिंड में आयोजित किया जा रहा है। ये मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
ये कंपनियां लेंगी हिस्सा इस रोजगार मेले में डीएमसीएफएस पुणे, एमआरएफ प्लांट गुजरात, महिंद्रा एंड महिंद्रा महाराष्ट्र, एलआईसी भिंड, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, एसआईएस सिक्योरिटी नीमच, चैटमेट सिक्योरिटी बड़ौदरा जैसी नामी कंपनियां भाग लेंगी।
कोई पंजीयन शुल्क नहीं इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं/12वीं/स्नातक की मूल अंकसूची, सभी मूल प्रमाण-पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित हों। इस मेले में भाग लेने के लिए कोई पंजीयन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
देशभर के नामचीन पहलवान खेलेंगे कुश्ती इधर अटेर क्षेत्र के प्रताप पुरा में आज 26 मार्च को प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी प्रतापपुरा में विशाल दंगल का आयोजन को किया जा रहा है। इस दंगल में दिल्ली के सतबीर पहलवान, हरियाणा के विशाल पहलवान, भिंड के गौरव पहलवान, पलवल के छोटे पहलवान और सिरसागंज की भारती पहलवान समेत आसपास के कई नामी पहलवान अखाड़े में उतरेंगे। दंगल का आखिरी झंडा 21 हजार का होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के तौर पर भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और रविन्द्र सिंह तोमर (भीड़ोसा) रहेंगे। ये जानकारी दंगल के आयोजक प्रतापपुरा सरपंच विजय विधोलिया ने दी है।
[ad_2]
Source link

