Home मध्यप्रदेश Beaten up in Betul for cutting off bike; VIDEO | बैतूल में...

Beaten up in Betul for cutting off bike; VIDEO | बैतूल में बाइक से कट मारने पर की मारपीट; VIDEO: एसपी चौक पर 4-5 लोगों ने घेरकर पीटा, पत्थर-डंडे से किया हमला – Betul News

34
0

[ad_1]

बैतूल में रेन बसेरा चौक पर बाइक से कट मारने को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। घटना मंगलवार रात की है। पहले मामूली विवाद हुआ, जो कुछ देर में शांत हो गया। बाद में आरोपियों ने एसपी ऑफिस चौक पर तीन युवकों की घेराबंदी कर ली।

.

पत्थर, लकड़ी और डंडों से हमला किया आरोपियों ने पत्थर, लकड़ी और डंडों से युवकों पर हमला किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गंज थाना टीआई अरविंद कुमरे के अनुसार, पीड़ित अनुज वाघमारे ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आरोपियों में ग्रीन सिटी के रहने वाले हर्षित बिंजरे, दीपक दवडे, रवि बिंजरे और आयुष वराठे शामिल हैं। पुलिस वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर भी आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करेगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here