[ad_1]
इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के भाव स्थिर रहे। सोना ₹89,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹98,600 प्रति किलो पर कारोबार करता रहा। ऊंची कीमतों के कारण बाजार में ग्राहकी सुस्त रही।
.
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका और यूरोपीय देशों की नीतियों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। विश्लेषकों के अनुसार, यदि भू-राजनीतिक तनाव कम होता है, तो सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव आ सकता है।
व्यापारियों की निगाहें अब 2 अप्रैल पर टिकी हैं, जब अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर स्पष्टता आएगी। इस बीच, भारत में सोने का आयात फरवरी में 85% घटकर 20 साल के निचले स्तर पर आ गया है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतों पर असर पड़ सकता है।
सोने की खपत में संभावित गिरावट
विश्व स्वर्ण परिषद (WGC) के अनुसार, भारत में सोने की खपत 2025 तक घटकर 700-800 मीट्रिक टन रह सकती है, जो पिछले वर्ष के 802.8 टन से कम है। आभूषणों की मांग में कमी की संभावना जताई जा रही है, जबकि आभूषण क्षेत्र भारत में कुल सोने की खपत का 70% हिस्सा रखता है।

सराफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के भाव स्थिर रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव
कॉमेक्स बाजार में सोना वायदा $3,013 से $3,033 प्रति औंस के दायरे में रहा, जबकि चांदी $32.89 से $33.29 प्रति औंस के बीच कारोबार करती दिखी।
स्थानीय बाजारों में सोने-चांदी के दाम
- इंदौर: सोना 22 कैरेट ₹82,500 प्रति 10 ग्राम, चांदी सिक्का ₹1,090 प्रति नग
- उज्जैन: सोना ₹89,800-₹89,900 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹98,800-₹98,900 प्रति किलो
- रतलाम: सोना ₹89,700 प्रति 10 ग्राम, चांदी ₹99,000 प्रति किलो
[ad_2]
Source link

