Home मध्यप्रदेश Kshatriya Mahasabha started this initiative in Indore | इंदौर में क्षत्रिय महासभा...

Kshatriya Mahasabha started this initiative in Indore | इंदौर में क्षत्रिय महासभा ने शुरू की पहल: बिना दहेज शादी करने वालों को किया सम्मानित, 30 अप्रैल को होगा सामूहिक विवाह – Indore News

32
0

[ad_1]

बिना दहेज शादी करने वालों को किया गया सम्मानित

इंदौर में राजपूत समाज ने एक सराहनीय पहल की है। समाज ने दहेज मुक्त शादी करने वाले चार परिवारों का सम्मान किया है। इन परिवारों ने बिना दहेज लिए सिर्फ कंकू-कन्या स्वीकार कर समाज के लिए एक मिसाल कायम की है।

.

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष दूले सिंह राठौर ने कहा कि समाज में दहेज का बढ़ता प्रचलन आर्थिक रूप से परिवारों को कमजोर कर रहा है। शादी-विवाह में होने वाले खर्च लोगों पर बोझ बन रहे हैं।

सम्मानित किए गए परिवारों में छोटा बांगरदा के गुरुवचन सिंह का विवाह मकोडिया की निकिता के साथ, आंक्या के अजय सिंह का विवाह नेऊ गुराडिया की टीना के साथ, लिम्बोदा के कृष्णपाल सिंह का विवाह देवराखेड़ी की शिवानी के साथ और नीतिन सिंह का विवाह नेऊ गुराडिया की पलक के साथ हुआ। समाज के बीडी ग्रुप ने इन परिवारों को पुष्पहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

दहेज मुक्त शादी करने वाले परिवारों को सम्मानित करते समाज के पदाधिकारी

दहेज मुक्त शादी करने वाले परिवारों को सम्मानित करते समाज के पदाधिकारी

खूडेल स्थित श्री राम मंदिर और धर्मशाला से 60 गांव जुड़े हैं। समाज ने 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह का आयोजन करने का निर्णय लिया है। धर्मशाला में टीन शेड और अतिरिक्त निर्माण के लिए समाज के लोगों ने चार लाख रुपए के दान की घोषणा की है। साथ ही सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here