[ad_1]
मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को मुरैना में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही, कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
.
बता दें कि 26 मार्च से 2 अप्रैल तक चलने वाले इस मेगा हेल्थ कैंप में देशभर के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे। कैंप में तीन हजार से अधिक मरीजों के इलाज और ऑपरेशन की संभावना है।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस, यातायात विभाग और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
परिवर्तित मार्ग (रूट) योजना
- वीआईपी भ्रमण के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनों (ट्रक, ट्रैक्टर, लोडिंग वाहन, बस आदि) का मुरैना शहर में प्रवेश सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- अंबाह, पोरसा तथा दिमनी की ओर से आगरा-धौलपुर जाने वाले चार पहिया वाहन एवं बसें मुडियाखेरा बायपास से लालौर फाटक, वहां से अंबाह बायपास होते हुए हाईवे के रास्ते आगरा-धौलपुर की ओर जाएंगी।
- अंबाह, पोरसा और दिमनी से ग्वालियर जाने वाले चार पहिया वाहन एवं बसें मुडियाखेरा बायपास से इमलिया तिराहा, फिर नंदेपुरा होते हुए शिकारपुर रेलवे फाटक से होकर छौंदा टोल प्लाजा बैरियर के रास्ते ग्वालियर की ओर जाएंगी।
- जौरा, कैलारस और सबलगढ़ से मुरैना शहर आने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए बैरियर चौराहे से एमएस रोड होते हुए शहर और रेलवे स्टेशन की ओर प्रवेश दिया जाएगा।
- 26 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक एमएस रोड, वीआईपी रोड, पुराना बस स्टैंड से गुप्ता बैंक्वेट हॉल माधौपुरा तक ई-रिक्शाओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
नक्शे से समझिए ट्रेफिक प्लान

पार्किंग और आमसभा की व्यवस्थाएं
- वीआईपी और मीडियाकर्मियों के लिए एसएएफ कैंटीन/सुपर बाजार में पार्किंग।
- आम जनता के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित।
- सभा स्थल तक जाने के लिए एमएस रोड, संग्रहालय और कोतवाली मार्ग का उपयोग किया जा सकता है।
हाई-टेक हेल्थ कैंप: सुविधाएं और प्रक्रिया
- तीन बड़े एयर कंडीशनर टेंट में डॉक्टरों के अलग-अलग केबिन।
- 50 कूलर मरीजों और डॉक्टरों के लिए।
- स्क्रीनिंग के बाद मरीजों का पंजीयन, टेस्ट और ऑपरेशन की प्रक्रिया होगी।
- ऑपरेशन के लिए विशेष तारीखें तय की जाएंगी।

शिविर के लिए बड़ा डोम बनाया गया है।

मरीजों को देने के लिए दवाइयां लाई गई हैं।
[ad_2]
Source link



