[ad_1]
झाबुआ |स्वास्थ्य विभाग में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वाहन संचालन का टेंडर लेने के मामले में शाखा प्रभारी को हटा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल ने आदेश जारी कर निविदा शाखा प्रभारी प्रेम डेनियल को हटाकर सहायक वर्ग-3 व
.
जिस फर्म ने फर्जी दस्तावेजों से टेंडर लिया, उस पर एफआईआर के लिए अभी तक नहीं लिखा गया है। इसके पहले विभाग ने जायसवाल टूर एंड ट्रेवल्स को दिया गया ठेका निरस्त कर दिया था। दूसरे नंबर पर रही फर्म को बुलाया गया है। जायसवाल टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक ने दूसरों के नाम पर रजिस्टर्ड वाहनों के रजिस्ट्रेशन में कूटरचना कर संचालक जयेश पडियार का नाम लिख दिया था। यही दस्तावेज टेंडर में जमा किए और विभाग ने उसे ठेका दे दिया था। बाद में मामला सामने आया तो ठेका कैंसिल किया।
[ad_2]
Source link 
 
            
