Home देश/विदेश ‘200 वर्ग फीट की मजार 32000 स्‍क्‍वायर फीट में फैल गई’, BJP...

‘200 वर्ग फीट की मजार 32000 स्‍क्‍वायर फीट में फैल गई’, BJP MLA के दावे से सनसनी, महाराष्‍ट्र में किसकी साजिश – 200 square feet mazaar spread over 32000 square feet sensation maharashtra bjp mla sanjay upadhyay shocking claim

31
0

[ad_1]

Last Updated:

Maharashtra News: महाराष्‍ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था. नागपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प भी हो गई. अब भाजपा के एक विधायक ने चौंकाने वाला दावा किया है.

200 वर्ग फीट की मजार 32000 स्‍क्‍वायर फीट में फैल गई- BJP विधायक

बीजेपी विधायक संजय उपाध्‍याय ने चौंकाने वाला दावा किया है.

मुंबई. महाराष्ट्र के नागपुर में दो गुटों में हिंसा के बाद अब भाजपा के एक विधायक ने सनसनीखेज दावा किया है. महाराष्‍ट्र विधानसभा में भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने मंगलवार को अवैध मस्जिद-मजार का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से मुंबई की डेमोग्राफी बदलने की साजिश की जा रही है. बीजेपी विधायक ने एक मजार को लेकर भी सनसनीखेज दावा किया है. बता दें कि हाल में ही औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था. यहां तक की नागपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प भी हो गई थी.

भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि मुंबई में बहुत बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसकी तरफ मैंने सदन में सभी का ध्यान आकर्षित कराया है. संजय उपाध्‍याय ने कहा, ‘इस दौरान मैंने नूर ए इलाही नामक एक मस्जिद का उदाहरण दिया, जहां पर साल 2000 में 200 वर्ग फीट की एक मजार थी, वह आज 32,000 स्क्वायर फीट की बन चुकी है. इसके अलावा वहां पर 14 दुकानें, शादी के हॉल जैसे कई काम हो रहे हैं. आश्चर्य की बात यह है कि मजार जमीन पर नहीं बल्कि तीसरे माले पर है. बार-बार अधिकारियों के बोलने और कोर्ट के आदेश के बाद भी इन पर से कब्जा नहीं हट रहा है.’

भाजपा विधायक ने बताया कि सभी देखेंगे कि मेट्रो स्टेशन के नीचे, फुटपाथ और ओवरब्रिज के नीचे मस्जिदें रहती हैं. किसी अन्य धर्म में ऐसी चीजें नहीं करने और मस्जिदों के लिए ऐसी चीजें क्यों होती हैं? चेंबूर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की जमीन पर मस्जिद बनी है और कोर्ट के आदेश के बाद भी कार्रवाई होने में देर हो रही है. इन चीजों को लेकर मैंने सरकार से मांग की है कि जो अधिकारी ऐसे कामों को बढ़ावा देते हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

संजय उपाध्याय ने अवैध मस्जिद और मजार के पीछे षड्यंत्र बताते हुए कहा, ‘मुंबई की डेमोग्राफी को बहुत तेजी से बदलने की साजिश हो रही है. बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुंबई में आ रहे हैं, जो यहां के लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है. कहीं पर भी मुर्गे की जाली रख दी जा रही है, खुले में मीट शॉप खोला जा रहा है. कहीं पर भी मस्जिद, मजार और कब्रिस्तान बना दिया जा रहा है. खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, जिसके खिलाफ मैं आवाज उठा रहा हूं.’

homemaharashtra

200 वर्ग फीट की मजार 32000 स्‍क्‍वायर फीट में फैल गई- BJP विधायक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here