Home मध्यप्रदेश 170 tins missing from the roof of Betul District Hospital | बैतूल...

170 tins missing from the roof of Betul District Hospital | बैतूल जिला अस्पताल की छत से 170 टीन गायब: ठेकेदार ने एसपी से की शिकायत, सीसीटीवी होने के बावजूद हुई चोरी – Betul News

33
0

[ad_1]

बैतूल जिला अस्पताल के पुराने भवन से करीब 150 से 170 टीन चोरी होने का मामला सामने आया है। यह चोरी लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से डिस्मेंटल के लिए ठेका दिए जाने के बाद हुई। ठेकेदार देवराज मिश्रा ने जब आदेश मिलने के बाद सोमवार को साइट का निरीक्षण किया

.

लोक निर्माण विभाग ने 20 मार्च को 4.55 लाख रुपये में भवन डिस्मेंटल करने का ठेका ठेकेदार देवराज मिश्रा को दिया था। मिश्रा ने बताया कि 10 मार्च को जब वे पहली बार साइट पर गए थे, तब टीन सही सलामत थे। लेकिन 24 मार्च को जब उन्होंने दोबारा निरीक्षण किया, तो टीन गायब मिले।

ठेकेदार ने की पुलिस से शिकायत

चोरी की जानकारी मिलते ही ठेकेदार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। साथ ही, कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) और कार्यपालन यंत्री को भी सूचित किया।

14 दिन के अंदर गायब हुए 170 टीन।

14 दिन के अंदर गायब हुए 170 टीन।

बैतूल जिला अस्पताल परिसर में 24 घंटे गतिविधियां चलती रहती हैं। यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, ऐसे में इतनी बड़ी चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ठेकेदार ने पुलिस से जल्द जांच और कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो चोरी का सिलसिला जारी रह सकता है।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी (TI) रविकांत डहरिया ने बताया कि टीन चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस अस्पताल परिसर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि चोरी का जल्द खुलासा हो सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here