Home अजब गजब मेरठ: सौरभ की हत्या कर बेफिक्र थी मुस्कान, साहिल की बांहों में...

मेरठ: सौरभ की हत्या कर बेफिक्र थी मुस्कान, साहिल की बांहों में झूमती नजर आई-देखें वीडियो

14
0

[ad_1]

सौरभ की हत्या के बाद साहिल के साथ मुस्कान

सौरभ की हत्या के बाद साहिल के साथ मुस्कान

पति सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश चले गए थे। दोनों ने वहां खूब मौज मस्ती की। कसौली के होली पार्टी का एक 47 सैकेंड का नया वीडियो सामने आया है जिसमें बेफिक्र होकर साहिल और मुस्कान इंज्वॉय कर रहे हैं। 47 सेकेंड का नया वीडियो 14 मार्च यानी होली के दिन का है, जिसमें साफ दिख रहा  है कि सौरभ का कत्ल करने के बाद दोनों को ना तो कोई पछतावा था न ही कोई कानून का डर, दोनों बेफिक्र होकर नाच गाने में मस्त थे।

होली पार्टी का वीडियो

सौरभ का कत्ल करके दोनों होली पार्टी में पूरी तरह नशे में धुत दिखाई दे रहे हैं, डांस कर रहे है, एक दूसरे को गले लगा रहे हैं। मुस्कान तो इतनी नशे में धुत है कभी एक तरफ गिर रही है तो कभी दूसरी तरफ। एक बार तो वह फ्लोर पर नशे में लेट जाती है और साहिल उसको उठाता है। 

देखें वीडियो

हिमाचल जाकर मुस्कान और साहिल, दोनों इसलिए निश्चिंत थे कि उन्होंने सौरभ के शव के कई छोटे छोटे हिस्से किए और उसे ड्रम में सीमेंट के साथ इस तरह से पैक करके आए थे कि उन्हें लगा था जब तक वापस आएंगे तबतक सौरभ की डेड बॉडी गल जाएगी। इसलिए उन्हें किसी तरह का कोई डर नही था।

सौरभ के पैसे से रोज दो बोतल शराब खरीदते थे दोनों

मुस्कान और साहिल दोनों होटल के कमरे में बंद रहते थे और सौरभ के पैसे से ही रोज दो बोतल शराब खरीदते थे। ये सब सबूत पुलिस को सौरभ के बैंक एकाउंट्स खंगालने से पता लगी है। दोनों ने सौरभ के एकाउंट्स से जमकर शॉपिंग भी की थी। 

अब कैब मालिक और ड्राइवर भी जांच के घेरे में 

बुधवार सुबह कैब सर्विस देने वाले मालिक विकास सिंह को मेरठ पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। हत्या के बाद कैब सर्विस के मालिक विकास सिंह ने ड्राइवर अजब सिंह को साहिल के पास भेजा था। विकास सिंह ड्राइवर अजब सिंह से साहिल और मुस्कान के पर्सनल फोटो वीडियो मंगाता रहता था। गाड़ी में साहिल और मुस्कान जब अकेले बैठकर शराब पी रहे होते थे तो अजब सिंह उनकी फोटो वीडियो अपने मालिक विकास को भेजा करता था। पुलिस कैब मालिक विकास के बयान दर्ज करेगी क्या उसको हत्या के बारे में जानकारी थी, अगर नही थी तो ड्राइवर अजब सिंह से वो मुस्कान और साहिल के फोटो वीडियो क्यो मंगाया करता था।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here