Home देश/विदेश महंगे फोन की खेप देख ललचा लोडर का मन, आईजीआई एयरपोर्ट से...

महंगे फोन की खेप देख ललचा लोडर का मन, आईजीआई एयरपोर्ट से सफाई से चुराए 75 मोबाइल, ऐसे खुला राज

12
0

[ad_1]

Last Updated:

दिल्ली एयरपोर्ट से 75 महंगे मोबाइल फोन चुराने वाले एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने मोबाइल फोन की एक खेप में से एक बक्सा सफाई से गायब कर दिया. जिनमें ये फोन पैक करके रखे गए थे.

महंगे फोन देख ललचा लोडर का मन,आईजीआई एयरपोर्ट से चुराए 75 मोबाइल, ऐसे खुला राज

दिल्ली एयरपोर्ट कर्मचारी ने चुराए 75 महंगे फोन. (Image:News18)

हाइलाइट्स

  • दिल्ली एयरपोर्ट से 75 महंगे मोबाइल फोन चोरी हो गए थे.
  • इनको चुराने वाले एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • इस शख्स ने मोबाइल फोन की एक खेप में से इन फोन की चोरी की थी.

नई दिल्ली. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक एयरपोर्ट ग्राउंड ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर महंगे मोबाइल फोन की एक खेप चुरा ली थी. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान मोनू उर्फ निखिल कुमार (28) के रूप में हुई है. जो एयर इंडिया सैट्स कंपनी में लोडर के रूप में काम करता था. ये विमान, सामान और कार्गो हैंडलिंग जैसी ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं के लिए जिम्मेदार था.

पुलिस के मुताबिक निखिल ने आईजीआई एयरपोर्ट पर इंदौर के लिए बुक की गई एक खेप से 75 सैमसंग एस-25 अल्ट्रा मोबाइल फोन वाला एक पीवीसी बॉक्स चुरा लिया. उसने चोरी किए गए फोन को एयरपोर्ट पर एक पुराने, अनुपयोगी कंटेनर में छिपा दिया और बाद में अपनी सुविधा के अनुसार उन फोनों को किस्तों में निकाल लिया.

पुलिस ने अब तक 36 चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं और मामले में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने और बाकी चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद करने के प्रयास कर रही है. जांच में पता चला कि आरोपी ने 55 चोरी किए गए मोबाइल फोन अपने दोस्त को बेचने के लिए दिए और दो चोरी किए गए फोन एक दुकानदार को 2 लाख रुपये में बेच दिए.

66000000 के डायमंड चोरी… चोर ने दिला दी धूम फिल्म की याद, छिपाया ऐसी जगह कि पुलिस ने पकड़ लिया माथा

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस इस मामले की जांच 6 फरवरी, 2025 से कर रही है, जब सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के लॉजिस्टिक्स वितरण साझेदार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके मामले का खुलासा होना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

homenation

महंगे फोन देख ललचा लोडर का मन,आईजीआई एयरपोर्ट से चुराए 75 मोबाइल, ऐसे खुला राज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here