Home अजब गजब मल्टीनेशनल कंपनी छोड़ आगरा लौटा, लिखने लगा ब्लॉग, अब आगे-पीछे घूमती हैं...

मल्टीनेशनल कंपनी छोड़ आगरा लौटा, लिखने लगा ब्लॉग, अब आगे-पीछे घूमती हैं गूगल-माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां

40
0

[ad_1]

Last Updated:

अमित अग्रवाल, भारत के पहले टेक ब्लॉगर, हर महीने 9 करोड़ रुपये कमाते हैं. गूगल-माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें कई पुरस्कार दिए हैं. उनका ब्लॉग ‘डिजिटल इंस्पिरेशन’ बेहद लोकप्रिय है.

जॉब छोड़ आगरा लौटा, लिखने लगा ब्लॉग, अब आगे-पीछे घूमती हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां

अमित अग्रवाल केवल ब्‍लॉग ही नहीं लिखते बल्कि टूल्‍स भी बनाते हैं.

हाइलाइट्स

  • अमित अग्रवाल हर महीने 9 करोड़ रुपये कमाते हैं.
  • अमित को गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से कई पुरस्कार मिले हैं.
  • उनका ब्लॉग ‘डिजिटल इंस्पिरेशन’ बेहद लोकप्रिय है.

नई दिल्‍ली. आईआईटी रुड़की से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल के करने के बाद अमित अग्रवाल ने एक मल्‍टीनेशनल कंपनी में काम किया. 5 साल काम करने के बाद उनका मन नौकरी से भर गया और वे अपने शहर आगरा चले आए. साल 2004 में किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने की बजाय उन्‍होंने ‘ टेक ब्‍लॉगर’ बनने का फैसला किया. उस वक्‍त ज्‍यादातर लोगों को उनका यह निर्णय बेवकूफी लगा. लेकिन, इसी काम ने उन्‍हें नाम के साथ खूब दाम भी दिया. भारत के पहले टेक ब्‍लॉगर अमित अग्रवाल आज हर महीने करीब 9 करोड़ रुपये कमाते हैं. अमित को उनकी तकनीकी विशेषज्ञता के लिए गूगल डेवलपर एक्सपर्ट और गूगल क्लाउड चैंपियन इनोवेटर का खिताब मिल चुका है. माइक्रोसॉफ्ट ने भी उन्हें लगातार पांच वर्षों तक ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्रोफेशनल’ का पुरस्कार दिया है.

अमित अग्रवाल केवल ब्‍लॉग ही नहीं लिखते बल्कि टूल्‍स भी बनाते हैं. वे Google Workspace और Google Apps Script की क्षमताओं का उपयोग करके व्यवसाय प्रक्रियाओं को ऑटोमेट करने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कस्टम सॉल्यूशंस भी बनाकर देते हैं. उन्‍होंने जीमेल के लिए Mail Merge और Document Studio  जैसे टूल्‍स बनाए. इसके अलावा उनके बनाए Google Add-ons दुनिया की कई बड़ी कंपनियों और विश्वविद्यालयों में इस्‍तेमाल किए जाते हैं और इन्हें 2 करोड़ से अधिक इंस्टॉलेशन मिले हैं. अमित ने एयरबस (Airbus), लिंक्‍डइन (LinkedIn), डिज्‍नी (Disney) और अमेरिकी दूतावास के साथ भी कई प्रोजेक्‍टर पर काम किया है.

ये भी पढ़ें- RJ महवाश या एक्ट्रेस धनश्री, शोहरत व कमाई में कौन आगे, क्या चहल की एक्स वाइफ पर भारी पड़ती हैं न्यू गर्लफ्रेंड!

बहुत लोकप्रिय है टेक ब्‍लॉग
अमित अग्रवाल का ब्‍लॉग डिजिटल इंस्पिरेशन (www.labnol.org) बेहद लोकप्रिय टेक्नोलॉजी ब्लॉग है. अमित का ब्लॉग मुख्य रूप से गूगल टूल्स, सॉफ्टवेयर टिप्स, प्रोग्रामिंग, और डिजिटल प्रोडक्टिविटी जैसे विषयों पर केंद्रित है डिजिटल इंस्पिरेशन को Indibloggies अवार्ड्स में दो बार ‘सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी ब्लॉग’ का पुरस्कार मिला है. इस ब्‍लॉग को Google AdSense के आधिकारिक ब्लॉग और YouTube India की वेबसाइट पर एक सफल कहानी के रूप में भी फीचर किया गया है. लैबनॉल कुल विजिटर्स में से 40% अमेरिका से होते हैं.

111 करोड़ सालाना कमाई
एक अनुमान के अनुसार, अमित अग्रवाल अपने टेक ब्‍लॉग और टूल्‍स और प्‍लगइन के डाउनलोड्स से हर साल 111 करोड़ रुपये कमाते हैं. यानी हर महीने 9 करोड़ रुपये.

homebusiness

जॉब छोड़ आगरा लौटा, लिखने लगा ब्लॉग, अब आगे-पीछे घूमती हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here