Home मध्यप्रदेश Unity vehicle rally on Cheti Chand festival in Indore | इंदौर में...

Unity vehicle rally on Cheti Chand festival in Indore | इंदौर में चेटीचंड उत्सव पर एकता वाहन रैली: दशहरा मैदान से निकली भव्य यात्रा, सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता और युवा शामिल – Indore News

18
0

[ad_1]

भगवान झूलेलाल की वेशभूषा में हुए शामिल।

सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड उत्सव के अवसर पर भव्य एकता वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली दशहरा मैदान से शुरू होकर सिंधी कॉलोनी तक निकाली गई।

.

डॉ. संतोष वाधवानी और बाबू वाधवानी ने बताया कि यह रैली प्रतिवर्ष निकाली जाती है। इस वर्ष भी समाज के वरिष्ठ नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवा वर्ग ने रैली का भव्य स्वागत किया।

रैली में समाज के वरिष्ठजन हुए शामिल

रैली में समाज के वरिष्ठजन हुए शामिल

रैली में प्रमुख रूप से वार्ड 66 की पार्षद कंचन गिद्ववानी, पार्षद कमलेश कालरा और भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष अजय शिवानी मौजूद रहे। इसके अलावा रवि भाटिया, नरेश फूदवानी, सांसद प्रतिनिधि विशाल गिद्ववानी, डॉ. संतोष वाधवानी और गगनदीप सिंह भाटिया भी शामिल हुए।

सिंधी समाज की वाहन रैली बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

सिंधी समाज की वाहन रैली बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कमलेश गांधी, जो प्रतिवर्ष इस यात्रा का प्रतिनिधित्व करते हैं, की टीम समय-समय पर मानव सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है। नितिन सहजवानी, रवि सीतलानी, गुलाब ठाकुर, गणेश चावला, रॉकी मंदवानी, राहुल तालरेजा, निखिल कटारिया, राजू अहीर, विशाल डबलानी और महेंद्र मंगलानी जैसे समाज के प्रमुख लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

दीप प्रज्ज्वलित करते हुए समाज के वरिष्ठजन

दीप प्रज्ज्वलित करते हुए समाज के वरिष्ठजन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here