[ad_1]

अशोकनगर में केंद्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 29 मार्च को दौरे पर आ रहे हैं। वे जिला मुख्यालय में एक कॉल सेंटर का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं।
.
कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के चंदेरी और मुंगावली दौरे के दौरान प्राप्त जनसमस्या निवारण शिविरों के आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को आवेदनों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
ऑनलाइन और विभागीय शिकायतों की समीक्षा
बैठक में समाधान ऑनलाइन से जुड़ी शिकायतों की भी विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित शिकायतों का समय पर समाधान किया जाए। इस दौरान राजस्व, जनजातीय कार्य, लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा, ऊर्जा और नगरीय निकाय सहित अन्य विभागों की शिकायतों की स्थिति की समीक्षा की गई।
फसल खरीदी को लेकर निर्देश
बैठक में फसल खरीदी की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने गेहूं, चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीयन और सत्यापन का कार्य जल्द पूरा किया जाए और उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
सीएम हेल्पलाइन ग्रेडिंग की समीक्षा
फरवरी 2025 की विभागवार ग्रेडिंग की समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाइन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विभागों की प्रशंसा की गई। वहीं, कम ग्रेडिंग वाले विभागों को शिकायत निवारण में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
[ad_2]
Source link

